Tere Jaisa Koi Khoobsurat Nahin song from the film Bezubaan starring Shakti Kapoor, Reena Roy, Raj Kiran and Naseeruddin Shah. Tere Jaisa Koi Khoobsurat Nahin Lyrics are penned by Ravindra Rawal while this track is sung by Kishore Kumar.
बेज़ुबान (Bezubaan )
तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं की लिरिक्स (Lyrics Of Tere Jaisa Koi Khoobsurat Nahin )
तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं मेरे जैसा कोई ख़ुशक़िस्मत नहीं यह मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है
सूरज चाँद तारे गगन के जैसे रौशनी देने चमके यूँ ही तेरी बिंदिया के दम से मेरी दुनिया दिन-रात डंके तेरे हँसने से अच्छा मुहूर्त नहीं तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं
मैं भी आज यह मानता हूँ कल तक जो यह दुनिया थी कहती जग में हर सफल आदमी के पीछे एक औरत है रेहटी मुंह छुपाने की कोई ज़रुरत नहीं तेरे जैसा कोई खूबसूरत
कितना मुझे तुझपे यकीन है हमदम तुझे कहना है मुश्किल इतना तुझे कहता हूँ बस मैं तुझ बिन जिंदा रहना है मुश्किल नैनों में बिन तेरे कोई मूरत नहीं तेरे जैसा कोई क
यह मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ मेरा छोटा सा जहां ऐसा स्वर्ग है कहाँ तेरे जैसा कोई खूबसूरत नहीं मेरे जैसा