मेर खुदा गीत यंगिस्टान फिल्म से है। यह गीत शिराज उपपाल द्वारा गाया जाता है जिसमें स्क्रीन पर जैकी भग्नानी और नेहा शर्मा शामिल हैं।
यंगिस्तान (Youngistaan )
मेरे ख़ुदा (Mere Khuda ) की लिरिक्स (Lyrics Of Mere Khuda )
जिस्म इस तरह
धीरे धीरे जल रहा जल के पिघल रहा बहता चला है दिल मेरा.. मैं हूँ क्या? मेरे ख़ुदा…
काटूँ मैं क्यों ये सजा? पिया… काहे पहले मिलाये? जब आखिर ही जुदाई है दिल से क्यूँ खेले बता?
देख प्यासी है जान
काटूँ मैं क्यों ये सजा? पिया… काहे पहले मिलाये? जब आखिर ही जुदाई है दिल से क्यूँ खेले बता?
हार माने नहीं
काटूँ मैं क्यों ये सजा? पिया… काहे पहले मिलाये? जब आखिर ही जुदाई है दिल से क्यूँ खेले बता?