बहुत सह लिया ,सुन लिया ,सारी परिस्थितियां अपने क्षेत्र के पक्ष में होते हुए मात्र राजनीति क स्थिति खिलाफ होते हुए कम से कम मेरा मन सब कुछ गंवाने को गंवारा न हुआ क्योंकि न केवल इसमें मात्र मेरे क्षेत्र के आर्थिक हितों की हानि है बल्कि इसमें जनता के न्यायिक हित भी छिन रहे हैं और जनता के द्वारा सरकार को दिया जाने वाला अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का पैसा भी ,इसलिए देश हित को राष्ट्रकवि मैथली शरण गुप्त जी के निम्न शब्दों को याद करते हुए -
''जो भरा नहीं है भावों से ,बहती जिसमे रसधार नहीं ,
वह ह्रदय नहीं है ,पत्थर है ,जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं .''
इसलिए आखिर न चाहते हुए देश सेवा में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले ,हर समय देशहित को लेकर चिंतित मोदी जी के समक्ष अपनी यह समस्या रखने को मैंने सोशल मीडिया का चयन किया क्योंकि मोदी जी ने भी जनता से जुड़ने को सोशल मीडिया को अपनाया है और इसके माध्यम से काम कर इसे नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है . अब मैं आती हूँ अपनी काम की बात पर जिसके लिए मैं चाहती हूँ कि मोदी जी थोड़ा सा ध्यान इधर देकर इस समस्या का न्यायपूर्ण निपटारा करें - २८ सितम्बर २०११ को शामली को राजनीतिक हितों को देखते हुए जिले का दर्जा दे दिया गया किन्तु आज तक ६ वर्ष पश्चात् भी यह एक जिले की स्थिति पाने को तरस रहा है ,आज तक इसमें मुख्य विभागों तक के लिए जमीन का चयन नहीं हो पाया है और जगह की इतनी तंगी है कि अगर एक बार आप शामली चले गए तो १० मिनट के काम में १ घंटा लगना ही है .
अब आते है मेरी मुख्य मांग शामली जिले की जिला जज कोर्ट जो कि आज तक मुज़फ्फरनगर से ही चल रही है और क्षेत्र की जनता को अपने पारिवारिक मसलों ,मध्यस्थता मसलों आदि के लिए अपना जिला पास में होते हुए भी काम ठप कर मुज़फ्फरनगर भागना पड़ता है ,और सर्वाधिक आश्चर्य इस बात का है कि शामली में आज तक मुंसिफ कोर्ट तक नहीं है अब सरकार को अगर यहाँ जिला जज कोर्ट की स्थापना करनी है तो इसके लिए पहले निचली कोर्ट की स्थापना करनी होगी जो कि एक बहुत लम्बी प्रक्रिया है और बहुत अधिक स्थान की दरकार जो कि हाल फिलहाल में तो पूरी होती दिखती नहीं क्योंकि शामली की जाम तक की स्थिति को सँभालने के लिए वहां का ट्रेफिक कैराना व् कांधला के रास्तों से निकाला जा रहा है जिससे यहाँ की स्थिति भी गड़बड़ होती जा रही है .जिला जज कोर्ट के लिए बार बार संभावनाएं तलाशने ओ.एस.डी. कैराना आते रहते हैं और ढाक के वही तीन पात रह जाते हैं
. मैंने इस सम्बन्ध में योगी सरकार को भी पत्र लिखा था और वाया मेल भेजा था ,जो ये है - योगी सरकार का प्रदेश में सत्तारूढ होना प्रदेश के लिए लगभग सभी मायनों में प्रदेश के लिए लाभकारी दिखाई दे रहा है. योगी सरकार ने अपनी छठी कैबिनेट बैठक में लिये गये इन फैसलों से कैराना के अधिवक्ताओं में पुन:उम्मीद की किरण जगा दी वे फैसलै हैं -
-फैजाबाद व अयोध्या को मिलाकर अयोध्या नगर निगम बनाया जाएगा।
- बैठक में मथुरा-वृंदावन नगर निगम बनाने को भी दी मंजूरी।
अब योगी सरकार से मेरा निवेदन जिस मांग को लेकर है वह यह है शामली 28 सितम्बर २०११ को मुज़फ्फरनगर से अलग करके एक जिले के रूप में स्थापित किया गया .जिला बनने से पूर्व शामली तहसील रहा है और यहाँ तहसील सम्बन्धी कार्य ही निबटाये जाते रहे हैं. न्यायिक कार्य दीवानी ,फौजदारी आदि के मामले शामली से कैराना और मुज़फ्फरनगर जाते रहे हैं और जिला बनने से लेकर आज तक शामली तरस रहा है एक जिले की तरह की स्थिति पाने के लिए क्योंकि सरकार द्वारा अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए जिलों की स्थापना की घोषणा तो कर दी जाती है किन्तु सही वस्तुस्थिति जो क़ि एक जिले के लिए चाहिए उसके बारे में उसे न तो कोई जानकारी चाहिए न उसके लिए कोई प्रयास ही सरकार द्वारा किया जाता है .पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा बड़ौत क्षेत्र के साथ भी कर चुकी है जिले की सारी आवश्यक योग्यता रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बागपत को जिला बना दिया गया . आज शामली जो क़ि न्यायिक व्यवस्था में बिलकुल पिछड़ा हुआ है उसके न्यायालयों को जिले के न्यायालय का दर्जा देने की कोशिश की जा रही है उसके लिए शामली के अधिवक्ता भवन स्थापना के लिए शामली में अस्थायी भवनों की तलाश करते रहे हैं और कैराना जो क़ि इस संबंध में बहुत अग्रणी स्थान उसे महत्वपूर्ण दर्जा से दूर रखा जा रहा है जबकि शामली वह जगह है जहाँ आज तक सिविल जज जूनियर डिवीज़न तक की कोर्ट नहीं है और कैराना के बारे में आप जान सकते हैं क़ि वहां न्यायिक व्यवस्था अपने सम्पूर्ण स्वरुप में है -
''आज कैराना न्यायिक व्यवस्था के मामले में उत्तरप्रदेश में एक सुदृढ़ स्थिति रखता है कैराना में न्यायिक व्यवस्था की पृष्ठभूमि के बारे में बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व अध्यक्ष ''श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट ''जी बताते थे-  ''
'' सन १८५७ में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के द्वारा ऐतिहासिक क्रांति का बिगुल बजने के बाद मची उथल-पुथल से घबराये ब्रिटिश शासन के अंतर्गत संयुक्त प्रान्त [वर्तमान में उत्तर प्रदेश ] ने तहसील शामली को सन 1887 में महाभारत काल के राजा कर्ण की राजधानी कैराना में स्थानांतरित कर दिया तथा तहसील स्थानांतरण के दो वर्ष पश्चात् सन १८८९ में मुंसिफ शामली के न्यायालय को भी कैराना में स्थानांतरित कर दिया .ब्रिटिश शासन काल की संयुक्त प्रान्त सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश [तत्कालीन संयुक्त प्रान्त ]में स्थापित होने वाले चार मुंसिफ न्यायालयों -गाजियाबाद ,नगीना ,देवबंद व् कैराना है.मुंसिफ कैराना के क्षेत्राधिकार में पुरानी तहसील कैराना व् तहसील बुढ़ाना का ऐसे में राजनीतिक फैसले के कारण शामली को भले ही जिले का दर्जा मिल गया हो किन्तु न्यायिक व्यवस्था के सम्बन्ध में अभी शामली बहुत पीछे है .शामली में अभी कलेक्ट्रेट के लिए भूमि चयन का मामला भी पूरी तरह से तय नहीं हो पाया है जबकि कैराना में पूर्व अध्यक्ष महोदय के अनुसार तहसील भवन के नए भवन में स्थानांतरित होने के कारण ,जहाँ १८८७ से २०११ तक तहसील कार्य किया गया वह समस्त क्षेत्र इस समय रिक्त है और वहां जनपद न्यायाधीश के न्यायालय के लिए उत्तम भवन का निर्माण हो सकता है .साथ ही कैराना कचहरी में भी ऐसे भवन हैं जहाँ अभी हाल-फ़िलहाल में भी जनपद न्यायाधीश बैठ सकते हैं और इस सम्बन्ध में किसी विशेष आयोजन की आवश्यकता नहीं है.फिर कैराना कचहरी शामली मुख्यालय से मात्र १० किलोमीटर दूरी पर है .जबकि जिस जगह का चयन शामली जिले के लिए जिला जज के न्यायालय के निर्माण की तैयारी चल रही है वह शामली मुखयालय से 12 किलोमीटर दूर है.
ऐसे में क्या ये ज़रूरी नहीं है क़ि सरकार सही स्थिति को देखते हुए शामली को कैराना के साथ मिलकर जिला घोषित करे जिससे इस व्यवस्था के करने में वह पैसा जो जनता की गाढ़ी कमाई से सरकार को मिलता है व्यर्थ में व्यय न हो और सरकार का काम भी सरल हो जाये और फिर ये कहाँ का न्याय है क़ि एक जगह जो पहले से ही न्याय के क्षेत्र में उचाइयां हासिल कर चुकी है उसे उसके मुकाबले निचले दर्जे पर रखा जाये जो उसके सामने अभी बहुत निचले स्थान पर है .उत्तर प्रदेश सरकार को इस पर विचार करते हुए शामली कैराना को संयुक्त रूप से जिला घोषित करना ही चाहिए . शालिनी कौशिक एडवोकेट
सीट न०29 कैराना
काँधला शामली
लेकिन पता चला है कि ये शामली में जिलाधिकारी महोदय के पास से अब अपर जिलाधिकारी महोदय के पास है किन्तु कार्यवाही शून्य है ,जबकि वास्तव में कैराना जिला जज कोर्ट का वास्तविक व् प्रदेश हित में हकदार है ,ये सही है कि जिला जज कोर्ट की स्थापना जिले में ही की जाती है किन्तु ऐसा तो नहीं है कि जिले का विस्तार नहीं हो सकता ,सरकार चाहे तो संविधान के दायरे में रहते हुए कैराना के इस क्षेत्र को शामली जिले की सीमा में ले सकती है और बहुत सी न्यायिक समस्याओं का हल कर सकती है लेकिन इसके लिए राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की ज़रुरत है और मोदी जी से मुझे पूरी उम्मीद है कि वे राजनीति से ऊपर उठकर सोचेंगे .
शालिनी कौशिक [एडवोकेट ]
सीट न.२९ सिविल कोर्ट कंपाउंड
कैराना [शामली]