कलाकार ज्योति सिंह के साथ अपने आईडियाज़ साझा कर रहा हूँ. उनका लक्ष्य कला प्रदर्शनियों और कला प्रेमियों के लिए कुछ महीनो मे बहुत सी कलाकृतियां (वाटरकलर, एक्रेलिक और ऑयल) बनाने का है. जिसमे मैं अपने कुछ विचार, विज़ुअल आदि बाँटकर छोटा सा योगदान दे रहा हूँ . उन विचारों मे से एक पर आधारित ये वाटरकलर पेंटिंग!