
दिल्ली : कैलिफोर्निया मे हऐ आतंकवादी हमले पर भारतीय ऐजेन्सी को सनसनी खेज जानकारिया मिली है. इन पुख्ता जानकारियों के आधार पर देश के कुछ चुने हुये शहरों मे अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे है. IB को मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिसम्बर को कैलिफोर्निया मे जिस मुस्लिम दम्पति ने प्री क्रिसमस पार्टी मे गोलियो की अंधाधुन बोछार करके 14 लोगो की हत्या कर 21 को घायल कर दिया था. वो दम्पति भारत मे भी हमले की रेकी कर चुका था.
खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक सैयद रिजवान फारूक (28) तफशीन मलिक (27) ISIS के प्रशिक्षण प्राप्त आतंकबादी थे और उन्होने सऊदी अरब और पाकिस्तान मे हथियारों की ट्रेनिग ली थी. मामले की जांच कर रही अमेरिकी ऐजेन्सीयों ने इस बात की पुष्टि की है. कि तफसीन मलिक 2013 मे अमेरिका से पाकिस्तान और भारत की यात्रा पर आई थी.
इस सिलसिले मे सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर तुर्की के ने कहा है कि 2013 मे तफसीन 8 जून को पाकिस्तान से सऊदी अरेबिया आई थी. वो तीन महीने सऊदी मे रही और उसके बाद उसने सऊदी अरब से भारत के लिए उड़ान भरी FBI के इस खुलासे के बाद पूरे मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल देख रहे है.
अजीत डोभाल ने आदेश दिए है कि ISIS की ट्रेड फिदायीन 10 अक्टूबर 2013 के बाद भारत मे कहां कहां गई किस किस से मिली और ये भी पता लगाए वो कौन से मोबाईल फोन को स्तेमाल कर रही थी.
सऊदी अरब से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल जुलाई के महिने मे रिजवान और मलिक दोनो ने सऊदी अरब की यात्रा की थी. ऐसी भी जनकारी मिली है कि तफसीन मलिक के पिता पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले है और सऊदी अरब मे इंजीनियर थे.