दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार शाम पाकिस्तान पहुंची वे बुधवार को इस्लामाबाद में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगी. उनकी पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात हो सकती है. साथ ही विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से भी मुलाकात करेंगी.
पिछले 8 दिनो में भारत-पाक रिश्तों बहुत बहतर हुये
30 नवंबर को पेरिस में क्लाइमेट चेंज समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के बीच मुलाकात, बीते रविवार को भारत के NSA अजीत डोभाल और पाक के NSA नसीर जंजुआ की थाईलैंड में मुलाकात, और अब सुषमा इस्लामाबाद में हैं.
क्यों पाकिस्तान जा रही हैं सुषमा
सुषमा इस्लामाबाद में होने वाले पांचवें 'हार्ट ऑफ एशिया' कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गई है इस समिट में 25 देशों के लीडर शामिल होंगे. कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की तरफ से भारत को न्योता भेजा गया था. इसमें अजरबैजान, चीन, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान, तुर्की और तुर्कमेनिस्तान के विदेश मंत्री शामिल होंगे.