इंडिया संवाद ब्यूरो
दिल्ली : दिल्ली मे हम ओर आप तो अक्सर ट्रैफिक जाम की प्रोब्लम दो-चार होते रहते हैं लेकिन आज इस समस्या का समाना जब केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हुआ तो मंत्री जी तिलमिला गये और नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया के ऑफिसरों को फटकार लगाई और उन्होंने 24 घंटे में रोड को जाम फ्री करने के लिए आदेश दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार रात गडकरी की कार दिल्ली से पहले एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले गुड़गांव-महिपालपुर फ्लाइओवर पर फंस गई. बताया जा रहा है कि गडकरी ने जब नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया के ऑफिसरों से बात की तो वह नाराज हो गए और उन्होंने 24 घंटे में रोड को जाम फ्री करने के लिए कह दिया. उन्होंने इस प्रॉब्लम पर चर्चा करने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक भी बुलाई.
गौरतलब है कि महिपालपुर रोड यात्रियों के लिए एक बुरे सपने की तरह है. सोमवार को हालात और ज्यादा खराब हो गए क्योंकि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में 25,000 शादियां थीं.
नितिन गडकरी को ट्रैफिक जाम में फंसने की यह घटना उस समय घटी है जब दिल्ली में आप सरकार द्वारा गाड़ियों को ऑड और ईवन नंबर के मुताबिक सड़कों पर चलाने के फैसले को लेकर खासा विवाद मचा हुआ है. दिल्ली सरकार ने यह फैसला दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए लिया था. चीफ मिनिस्टर ने अपने फैसले का बचाव यह करते हुए किया है कि सड़कों से करीब आधी गाडिय़ां हटा देने से प्रदुषण में काफी कमी आएगी हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर नागरिकों को इससे परेशानी होती है तो वह यह फैसला वापस ले लेंगे.