इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह कच्चा तेल की कीमतों में आई 12 फीसदी की गिरावट तथा भारतीय बास्केट में इसके आठ फीसदी से ज्यादा गिरने के कारण तेल विपणन कंपनियां मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम तीन से चार रुपये तक घटा सकती हैं।
तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर अगले 15 दिन के लिए पेट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारित किये जाते हैं।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 26 नवंबर को समाप्त पखवाड़े में भारतीय बास्केट में कच्चा तेल की औसत कीमत 41.17 डॉलर प्रति बैरल रही थी, जो गुरुवार को घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। तेल विपणन कंपनियों के पास पेट्रोल तथा डीजल के दाम में कम से कम तीन से चार रुपये तक कटौती का अवसर है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 60.48 रुपये तथा डीजल 46.55 रुपये प्रति लीटर है।