इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : मुंबई में 26/11 हमलों के आरोपी डेविड हेडली ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के सामने गुजरात पुलिस के उस दावे को दोहराया है जिसमे कहा गया है था कि पुलिस द्वारा मारी गई इशरत जहां आत्मघाती हमलावर थी। हेडली के इस खुलासे से गुजरात पुलिस और केंद्र के रुख की पुष्टि हुई है।
मुंबई में 26/11हमलों के आरोपी डेविड हेडली ने यह जानकारी एनआई और विधि विभाग की चार सदस्यीय टीम को सिकागो में पूछताछ के दौरान दी।
गौरतलब है कि इशरत जहां के एनकाउंटर को लेकर देश में बड़ा विवाद छिड़ा था। उसे कथित तौर पर लश्कर के आत्मघाती दस्ते का सदस्य बताया था जिसे लश्कर के मुजामिल ने अपने दस्ते में शामिल किया था।
इशरत के परिवार का कहना था कि इशरत एक छात्रा थी और परिवार ने इस बात को लेकर कोर्ट में अपील दायर की है। दूसरी तरफ गुजरात पुलिस ने कहा था कि अहमदाबाद में मारे गए आतंकी राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के इरादे से वहां पहुंचे थे।