🔥 🙏 *।।वन्दे मातरम्।।* 🙏 🔥
*कोल्ड्रिंक्स मुक्त भारत*
*आचार्य चाणक्य ने कहा है कि 'धर्मस्य मूलं अर्थं' यदि हमें अपने देश के धर्म, सभ्यता व संस्कृति को बचाना है तो देश के अर्थ को बाहर जाने से रोकना होगा। कोल्ड ड्रिंक्स की कंपनियां तो जहर बेचकर हमारा अर्थ लूट रही हैं।*
*क्या हमें स्वास्थ्य व अर्थ के दृष्टिकोण से इनका बहिष्कार करना आवश्यक नहीं है, आइए निम्नांकित बिंदुओं मे समझते हैं:-*
*01 1 लीटर कोल्ड ड्रिंक्स बनाने में 9 लीटर पानी बर्बाद होता है और भारत के सैंकड़ों हजारों गांव में लोग प्यासे मर रहे हैं।*
*02 देश में कोल्ड ड्रिंक के 64 कारखाने भूमिगत जल का अंधाधुंध दोहन कर रहे हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त, जबकि खेतों में पानी छोड़ने पर किसानों पर टैक्स लगता है।*
*03 जिस देश में करोड़ों मनुष्य व पशु पक्षी पानी नहीं पी पाते, ये कंपनियां लगभग चार हजार करोड़ लीटर पानी प्रतिवर्ष बर्बाद करती हैं, यह एक राष्ट्रीय अपराध है।*
*05 कोल्ड ड्रिंक्स में सोडियम मोनो ग्लूटामेंट, पोटेशियम सोरबेट, ब्रोमिनेटेड वेजिटेबल ऑयल (BVO), मिथाईल ब्रेजीन, सोडियम बैंजोएट केंसर कारक हैं जबकि एंडोसल्फान का प्रयोग खेतों में कीड़े मारने के लिए किया जाता हैं।*
*06 भारत में बिकने वाले कोल्ड ड्रिंक्स अमेरिका के कोल्ड ड्रिंक्स से 40 गुना अधिक जहरीले हैं। टॉयलेट साफ करने वाले केमिकल व कोल्ड ड्रिंक्स की पीएच समान (2,4) ही होती है इसलिए ठंडा मतलब टॉयलेट क्लीनर।*
*07 कैलिफोर्निया के विश्वविद्यालय के प्रयोग के अनुसार यदि कोई 5 वर्ष तक प्रतिदिन एक बोतल कोल्ड्रिंक्स पिए तो उसके मरने की संभावना 80% तक बढ़ जाती है। अमेरिकन स्टडी के अनुसार प्रतिवर्ष 1,80,000 लोगों की मौत कोल्ड ड्रिंक्स पीने से होती है।*
*08 भारत में global burden of disease studies- 2010 के अनुसार वर्ष 2010 में 95427 लोगों की मौत कोल्ड्रिंक्स पीने से हुई हैं।*
*09 ये कंपनियां प्रतिवर्ष लगभग 7000 करोड़ रुपए भारत से बाहर ले जाती है। 6-7 लाख लोगों का रोजगार खत्म कर उन्हे भूखमरी में धकेल दिया है।*
*भारत की संसद में कोल्ड ड्रिंक्स ड्रिंक्स प्रतिबंधित है क्योंकि ये सांसदों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। आश्चर्य! देश की जनता के लिए नहीं।*
*कोल्ड्रिंक्स पर कुछ पुस्तकें व वेबसाइट लिंक्स नीचे दिए जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप इनका काला चिट्ठा जानकर दूसरों को भी जागरूक करें।*
*जानकारी के स्त्रोत:- पुस्तक:- the real Pepsi the real story ( लेखक- राजेन्द्र दारा)*
*मौत के सौदागर ( लेखक- राजीव दीक्षित जी)*
*Pepsi- कोक पर राजीव दीक्षित जी का व्याख्यान youtube पर देखने के लिए इस लिंक को youtube पर सर्च करें।* https://youtu.be/XnRuhTkHLQk
*कोक- पेप्सी मे कौन- कौन से जहर हैं!* http://joshivs.blogspot.in/2017/01/blog-post.html?m=1
*तमिलनाडु में बंद हुई कोक- पेप्सी की बिक्री, 1400 करोड़ का होगा नुकसान* http://dhunt.in/21D6x?s=a&ss=wsp
*रिपोर्ट : स्प्राइट, कोक, ड्यू, पेप्सी में पाए गए जहरीले तत्व* http://hindi.revoltpress.com/nation/poison-elements-found-in-in-cold-drink/
*कोहराम न्यूज़ की इस खबर को ज़रूर पढ़े, कोक के अधिकारी का बड़ा खुलासा: प्यासे रह जाना पर कभी कोका कोला मत पीना।* http://www.kohraam.com/special-reports/coke-big-reveal-of-the-officer-said-never-drink-coca-32250.html
*कोला कोला में मिला मानव का मल.. अब भी पीते रहो और जहर के साथ मल खाते रहो।* http://www.devbhoomipost.com/human-stool-detected-in-coca-cola-cans-in-northern-ireland/
*कोल्ड्रिंक्स मुक्त भारत के इस अभियान मे शामिल होकर सहयोग करें।*
*गर्व से देशी, इच्छा से स्वदेशी, मजबूरी में विदेशी, उस मजबूरी खत्म करने का प्रयास हर स्वदेश प्रेमी का फर्ज हैं।*
*#कोल्ड_ड्रिंक्स_मुक्त_भारत*
*#कोल्ड्रिंक्स*
🙏🔥🙏🔥🙏🔥🙏🔥🙏🔥🙏