करवाचौथ के दिन महिला ने बाजार से चाइनीज मेहँदी ख़रीदा दुकानदार ने बताया की चाइनीज मेहँदी लगाने के बस 2 मिनट बाद ही हाथो को असली मेहँदी से भी ज्यादा लाल कर देगी और चाइनीज मेहँदी का रंग जल्दी छुटेगा भी नहीं, आम मेहँदी तो 30 मिनट से अधिक देर तक लगाना होगा और वो इतना ज्यादा लाल भी नहीं होगा और जल्दी छूट जायेगा, और चाइनीज मेहँदी आम महेंदी से दोगुना सस्ता है महिला ने चाइनीज मेहँदी के गुणों को सुनकर फटाफट उसे खरीद लिया और अपने हाथ पर लगा लिया थोड़ी देर बाद महिला के हाथो की हालत आप देख सकते है अब ना जाने महिला के हाथ कबतक ठीक होंगे, और ठीक होंगे भी या नहीं, हमेशा के लिए निशान बन जायेंगे इसका भी कोई भरोसा नहीं करवाचौथ ख़राब हुआ वो अलग, और दर्द के आह निकल रही है, त्यौहार के दिन चीनी सामान ने अस्पताल पंहुचा दिया आपको बता दें की चीन सालों से अपना घटिया माल भारत में बेच रहा है जो तय किये हुए मानको पर हमेशा फेल साबित होते है, पर जो गुड्डे गुड़िया चीन भारत में बेचता है उसमे बेहद खतरनाक लीड होता है बच्चे खिलोनो को खेलते खेलते मुह में ले लेते है, कई बच्चों का तो नर्वस सिस्टम ही चीनी खिलोनो के कारण ख़राब हो चूका है ऐसे कई उदाहरण मौजूद है, जहाँ बच्चे चीनी खिलोनो के संपर्क में आने के बाद गंभीर बिमारियों का शिकार हुए है, वैसे भारत के लोग भी कम मुर्ख नहीं चाइनीज मेहँदी 2 मिनट में लाल कर देगा, अरे भैया एशियन पेंट हाथ में लगा लो, वो और जल्दी लाल कर देगा समझ में नहीं आता की चाइनीज मेहँदी केमिकल से बना है फिर भी धड़ल्ले से भारत के लोग खरीद रहे है, और भुगत भी रहे है।