कोल्ड ड्रिंक - तुम्हे पता है मेरी उपयोगिता के बारे मैं बड़ी बड़ी डिग्री वाले पढ़े लिखे लोगो की पहली और आखिरी पसंद हूँ और तुम ..?
गन्ने का जूस - मैं कम पढ़े लिखे लोगो की पहली पसंद हूँ आखिरी नहीं क्योंकि उनके पास संतरे ,मौसमी सत्तू छाछ और नारियल का पानी नीबू की शिकंजी , जैसे अनेकों विकल्प है ।
कोल्डड्रिंक - मेरे अंदर फास्फोरिक एसिड है और तुम्हारे अंदर ..?
गन्ने का जूस - मेरे अंदर आयरन है ।
कोल्डड्रिंक - मेरे अंदर कैफ़ीन है और तुम्हारे अंदर ..?
गन्ने का जूस - मेरे अंदर कैल्शियम है ।
कोल्ड ड्रिंक - सोडियम ग्लूटामेट है और तुम्हारे अंदर ..?
गन्ने का जूस - मेरे अंदर ग्लूकोज है ।
कोल्ड ड्रिंक - मेरे अंदर कार्बनडाई आक्साइड है ।
गन्ने का जूस - मेरे अंदर प्राणवायु रूपी आक्सीजन है ।
कोल्डड्रिंक - मेरे अंदर कैफीन , आर्सेनिक ,कैडमियम,पोटैशियम सोरबेट, मिथाइलबेन्जीन ,एस्पर्टेम है और तुम्हारे अंदर ..?
गन्ने का जूस - मेरे अंदर प्रोटीन,विटामिन, फास्फोरस और जैसे कई माइक्रोन्यूट्रियन्स है जो मानवशरीर के लिए उपयोगी है ।
कोल्डड्रिंक - मुझे विदेश से आई हुई कम्पनिया बनाती है और करोड़ो रुपया भारत से लूट कर विदेश ले जाती है ।
गन्ने का जूस - मैं किसान के खेत में पैदा होता हूँ किसान के परिश्रम और स्नेह के कारण अमृत बन जाता हूँ ।
कोल्ड ड्रिंक - अरे भाई मनुष्य को स्वस्थ रखने की हर चीज तुम्हारे अंदर मौजूद है परंतु तुम्हे पैदा करने वाले किसान आत्महत्या करते है और मुझे पीने वाला मरता है । (नपुंसकता, केंसर , शुगर , बीपी ब्रेनहेम्रेज जैसी गम्भीर बीमारियां होने से उनकी मृत्यु हो जाती है)
फिर भी मुझे बनाने वाले करोड़पति बनते है और तुम्हे बनाने वाले रोडपति आखिर कारण क्या है ..?
गन्ने जूस - सत्य कहा तुमने पढ़े लिखे और बड़ी बड़ी डिग्री वाले आज भी मैकाले की मानसिक गुलामी में डूबे हुए है विदेशी कम्पनियो के लाल हरे नीले पीले रंग में उन्हें क्वालिटी नजर आती है केमिकल नहीं ।
यही बड़ा कारण है ये लोग विज्ञान पढ़ते तो है परंतु वैज्ञानिक बनते नहीं वरना ठंडा मतलब टॉयलेट क्लीनर क्यों पीते उस देश में जहाँ अमृत तुल्य अनेकों विकल्प मौजूद है ।
जन हित, राष्ट्रहित में जारी
स्वदेशी रक्षक