राजीव दीक्षित जी के बताये गये सूत्रों और वै ज्ञान िक तरीको का प्रयोग करके एक किसान ने अपने घर पर ही गोबर गैस का निर्माण किया है. इस विडियो को पूरा देखने पर आपको पता लगेगा कि किस प्रकार गाय के 25 किलो गोबर से पूरे घर की रसोई का काम किया जा सकता है.
–>इसे भी देखे: जानिए पानी पीने के तरीके से कैसे मोटापा कम हो सकता है…
इस वीडियो में गोबर गैस का डेमो बताया गया है. वीडियो के अनुसार एक बड़ा 200 ली. का ड्रम लेते है और उसमें एक बड़ा छेड़ करके गोबर डाला जाता है और एक दूसरे छेद में वोल्व लगाकर गैस को प्राप्त करते है. इस गैस को स्टोर किया जाता है. और फिर इसी गैस से घर में स्टोव जलाकार सारा काम किया जा सकता है. इस गैस को बनाने के दौरान गोबर वापस उस टैंक से बाहर भी होता है उसका उपयोग खेत में खाद के रूप में हो सकता है. यह एक सरल और सस्ती प्रक्रिया के माध्यम से गैस प्राप्त करने का तरीका है. इससे हम प्राकतिक संसाधनों के बचाव में भी सहायता का सकते है.
–>इसे भी देखे: बहुत मेहनत के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो इन वास्तु उपाय को जरुर आजमाएँ
इस वीडियो के माध्यम से आप भी घर पर गैस बनाकर उसका उपयोग कर सकते है. यह बहुत ही सस्ती पड़ती है और कम खर्च में ही इसका संचालन किया जा सकता है.
विडियो –