इंडिया संवाद ब्यूरो
दिल्ली: और अब सचिवालय में हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर देश की सियासत गरमा गयी है. इतना ही नहीं खुद बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए है. उन्होंने कहा है कि मैं इस बात से हैरान हूं कि संसद सत्र के दौरान किसने छापेमारी का सुझाव दिया. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न सिर्फ काफी लोकप्रिय हैं बल्कि जनता के चहेते भी हैं. मैं चाहूंगा कि वह लोग सही कदम उठाए जिनकी वजह से हमारी पार्टी और हमारे लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.'
छापेमारी को लेकर गरमाई राजनीति
सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम के खिलाफ इस्तेमाल की गई गलत भाषा को सही नहीं ठहरा रहा, लेकिन राजनीति में समय का बड़ा खेल होता है और ये समय रेड के लिए सही नहीं था. उधर केंद्र और राज्य सरकार में दिल्ली सचिवालय में मारे गए छापे को लेकर तनातनी हो गयी है, और तो और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस बाबत कहा है कि राजेन्द्र कुमार ने घोटाला किया होगा तभी सीबीआई ने उनके कार्यालय में छापा मारा है.