इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर भाजपा सांसद के बयान पर हंगामा मच गया। उत्तरप्रदेश के भादोई से भाजपा सांसद विरेंद्र सिंह के कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ 'निजी और अपमानजनक' टिप्पणी करने के बाद विपक्ष ने भाजपा सांसद के निलंबन की मांग की।
लोकसभा की कार्रवाई के दौरान सूखे के हालात को लेकर बहस के दौरान कांग्रेस द्वारा कार्यवाही में बाधा डालने की वजह से बीजेपी सांसद ने कहा कि 'यह पार्टी (कांग्रेस) चाहती है कि सिर्फ 'गोरी चमड़ी' वालों का ही पीएमओ पर कब्ज़ा रहे।' सिंह ने आगे कहा 'मैं राहुल और सिंधिया को बताना चाहता हूं कि शासक का जन्म सिर्फ महारानियों से ही नहीं, छोटे काम करने वाली औरतें से भी पैदा हो सकते हैं।
उस वक़्त राहुल गाँधी वहां मौजूद नहीं थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया उस वक्त सदन में कांग्रेस के विरोध की अगुवाई कर रहे थे। भाजपा सांसद ने कहा 'यह लोग किसानों के हित की बात कर रहे हैं जो खुद आज तक ज़मींदारी प्रथाओं का पालन कर रहे हैं। एक मंत्री ने मुझे एक बार बताया था कि जब आप सिंधिया को फोन करते हैं तो उनका स्टाफ आज भी कहता है कि 'महाराज' सो रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ज़मींदारी के दिन लद गए हैं।'
कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध किया और भाजपा सांसद को निलंबित करने की मांग की। इसी हंगामे के बीच आर्थिक बिल भी सदन द्वारा पास कर दिया गया।