नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपों का सामना कर रहे सोनिया और राहुल गांधी की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने वाले हैं। इस मामले की सुनवाई कर रहे पूर्व जज गोमती मनोचा का ट्रांसफर हो गया है और नई मजिस्ट्रेट लवलीन द्वारा मामले की सुनवाई होगी।
पहले खबरें आ रही थी कि सोनिया और राहुल गांधी इस मामले में बेल न लेकर जेल जाने का दाँव भी चल सकते हैं लेकिन अब कांग्रेस ने कहा कि वह बेल लेंगे। सोनियां और राहुल गांधी इंदिरा गाँधी की तर्ज पर इस केस का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश जरूर करेंगे जिसे एक बड़े राजनीतिक रणनीति का हिस्सा कहा जा सकता है।
देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा
दिल्ली, बंगलौर, पटना सहित कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर निकले हैं। हालाँकि गजब संयोग यह भी है कि 19 दिसंबर 1978 को इंदिरा गांधी को भी जेल जाना पड़ा था।
गौरतलब है कि अक्टूबर 1977 में इंदिरा गांधी ने सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में जमानत लेने से इनकार कर जेल जाने का फैसला किया था। जिसका उन्हें राजनीतिक लाभ भी मिला था और वह चुनावों मे जीत कर भी आई थी।
स्वामी और ईडी बनेंगे निशाना
पटियाला हाउस कोर्ट में सोनियां राहुल की पेशी के बाद राजनीतिक बवाल बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। कांग्रेस लगातार सरकार पर इस मामले में ईडी का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि जहां स्वामी की शिकायत पर ईडी के निदेशक राजन कटोच का ट्रांसफर कर दिया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा स्वामी की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें सरकारी आवास अलॉट करने के निर्णय से राजनीति फिर गर्म हो सकती है।