shabd-logo

Tere sang yara, तेरे संग यारा, हिंदी लिरिक्स from movie RUSTOM रुस्तम

2 सितम्बर 2016

1007 बार देखा गया 1007

तेरे संग यारा


तेरे संग यारा, खुशरंगबहारा
तू रात दिवानी, मै जर्द सितारा

ओ करम खुदाया है, तुझे मुझसे मिलाया है
तुझपे मर के ही तो, मुझे जीना आया है

ओ तेरे संग यारा, खुशरंगबहारा
तू रात दिवानी, मै जर्द सितारा

ओ तेरे संग यारा, खुशरंगबहारा
मै तेरा हो जाऊ, जो तू करदे इशारा

कही किसी भी गली मे जाऊ मै
तेरी खुशबू से टकराऊ मै
हर रात जो आता है मुझे, वो ख्वाब तू

तेरा मेरा मिलना दस्तूर है
तेरे होने से मुझमे नूर है
मै हू सूनासा एक आसमा, मेहताब तू

ओ करम खुदाया है, तूझे मैने जो पाया है,
तुझपे मर के ही तो, मुझे जीना आया है

तेरे संग यारा, खुशरंगबहारा
तू रात दिवानी, मै जर्द सितारा

तेरे संग यारा, खुशरंगबहारा
तेरे बिन अब तो, ना जीना गवारा

मैने छोडे है बाकी सारे रासते
बस आया हू तेरे पास रे
मेरी आखो मे तेरा नाम है, पेहचान ले

सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है
सौ बातों की एक बात है
मै न जाऊंगा कभी तुझे छोडके, ये जान ले

ओ करम खुदाया है, तेरा प्यार जो पाया है
तुझपे मर के ही तो, मुझे जीना आया है

तेरे संग यारा, खुशरंगबहारा,
तू रात दिवानी, मै जर्द सितारा

तेरे संग यारा, खुशरंगबहारा
मै बेहता मुसाफिर, तू ठेहरा किनारा ।।।

प्रवीण हरिश्चंद्र कुंभारे की अन्य किताबें

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए