हिन्दी भी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है।
पर फिर भी अगर इंटरनेट की बात की जाये तो मात्र कुछ गिनी चुनी वेबसाइटें हैं जो जैसे तैसे अपना काम चला रही हैं.हमारा उद्देश्य हिंदी भाषी जनमानस
और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में एक समृध्द मंच तैयार करना है जहाँ पर नवोदित लेखक भी अपनी बातों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें. शब्द.इन एक निःशुल्क सेवा है
और हमेशा निःशुल्क रहेगी.आप शब्द.इन पर जितनी चाहें उतनी रचनायें लिख सकते हैं और जितने चाहे उतने पेज बना सकते हैं. आप लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं और स्वयं दूसरों के निमित्तों से जुड़ सकते हैं. शब्द.इन की सारी बुनियादी सेवाएं पूरी तरीके से निःशुल्क हैं. आने वाले एक साल तक हम लोग शब्द.इन पर किसी भी विज्ञापन को भी प्रोन्नत नहीं करेंगे। हमारा अभी का एक मात्र उद्देश्य एक स्थिर और सशक्त मंच का निर्माण है जहाँ पर लोग तनाव मुक्त होकर अपने विचारों को प्रस्तुत कर सकें। अपना अकाउंट बनायें और लिखना प्रारम्भ कर दें.
अपना अकाउंट बनायें और लिखना प्रारम्भ कर दें. यदि आपको किसी भी सहयोग की आवश्यकता है तो आप शब्द.इन के संपर्क पेज द्वारा हम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. हमारा ईमेल एड्रेस, फ़ोन नंबर्स और स्थायी पता संपर्क पेज पर उपलब्ध है. शब्द.इन का निर्माण
आई आई टी कानपुर में ट्राइडेंट एनालिटिकल सोलूशन्स (तास) द्वारा किया गया है. इसके निर्माण में नवीनतम तकनीकों का प्रयोग किया गया है ताकि आपका अनुभव अच्छा रहे और आप बार बार इस वेबसाइट का प्रयोग करें. एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि इस मंच पर आपको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.