shabd-logo

100+ Hindi Status for God for Facebook and WhatsApp

19 मई 2019

371 बार देखा गया 371
featured image

Hello Guys, आज के इस पोस्ट में आप सभी hindi status for god की पूरी लिस्ट पढ़ पाएंगे जिसे आप चाहें तो कॉपी करके इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और whatsapp पर शेयर भी कर सकते हैं.

लोग अक्सर hindi status god की खोज गूगल और अन्य सर्च इंजन पर करते हैं ऐसे में पोस्ट आप सभी के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.

आपको तो पता ही होगा कि जीवन दर्पण पर हमेशा हिंदी शायरी, हिंदी स्टेटस, इत्यादि शेयर किया जाता है तो आप इस साईट को बुकमार्क भी कर सकते हैं…..

तो आइये शुरू करते हैं hindi status god की ये शानदार पोस्ट आप सभी के लिए……….

hindi status god

Whatsapp और Facebook के लिए Hindi में गॉड एसएमएस में वन और टू लाइन ट्रस्ट एसएमएस शेयर करने के लिए सबसे बेहतरीन पोस्ट आप सभी के सामने है आप सभी इसका उपयोग करें.

जो मन का गुलाम है, वह ईश्वर भक्त नहीं हो सकता ।

क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ?
मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …।

ईश्वर हर व्यक्ति में एक निजी दरवाज़े से प्रवेश करता है।

दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो,
जितनी जल्दी ईश्वर से आप अपने लिए क्षमा चाहते हैं।

One Line God Status for Boys

हर घुटने मेरे सामने झुकेंगे ,और हर जुबान भगवान की महिमा करेगी.

ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे ।

अल्लाह हमारी दुआओं को तब भी समझता है, जब उन्हें कहने के लिए हमारे पास लफ्ज़ नहीं होते हैं।

मैं रोज गुनाह करता हूँ, वो रोज़ बख्श देता है।
मैं आदत से मजबूर हूँ, वो रहमत से मशहूर है।

Thank U God Status For Girls

क्योंकि भगवान दुनिया से इतना प्रेम करते थे कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, वो जो उसमे यकीन करता है मृत नहीं होगा बल्कि उसका जीवन चिरकालिक हो जायेगा.

विश्वास के साथ बुनना शुरू करो और ईश्वर धागा ढूंढ देगा

Religious God Status in Hindi

हर शाम को में अपनी चिंताएं ईश्वर को सोंप देती हूँ, वेसे भी वो तो रात भर जगता ही रहता है।

वो सबसे अच्छा उपहार जो ईश्वर ने मुझे दिया है,
मैं उसे ‘माँ’ कहता हूँ 🙂

Good Status on God for parents

I ईश्वर को समझना आसन हैं, जब तक की आप उसकी व्याख्या करने की कोशिश न करें !

किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर,
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ,
कि रब के इरादे समझ सके !

भगवान वह नहीं है, जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है, जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है ।

ईश्वर हम मे से हर एक को ऐसे प्यार करता है जैसे केवल हमारा ही अस्तित्व हो

कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें ।
“हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना”

हर घटना, चाहे वह छोटी हो या बड़ी एक शिक्षाप्रद कहानी की तरह है, जिसके द्वारा ईश्वर हमसे बात करता है, उस सन्देश को समझना, जीवन की कला है।


तुम सोने से पहले सब को माफ़ कर दिया करो,
तुम्हारे जागने से पहले मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा !

चिकित्सक की ज़रुरत स्वस्थ को नहीं बीमार को होती है. मैं पवित्र लोगों को बुलाने के लिए नहीं , बल्कि पापीयों के पश्चाताप के लिए आया हूँ.

आप,अपनी चिंताओं का आकार देखकर,अपने ईश्वर के आकार को जान सकते हो, जितनी लम्बी आपकी लिस्ट होगी, उतना छोटा आपका ईश्वर होगा

Best God Status Hindi

मुझे किसी को मतलबी कहने का कोई हक़ नहीं।
मैं तो खुद अपने रब को मुसीबतों में याद करता हूँ ।

मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो मेरे ईश्वर की जब-जब
सर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी संवर जाए !

मेरा राज्य इस दुनिया का नहीं है. अगर होता तो मेरे सेवक यहूदियों द्वारा मेरी गिरफ्तारी रोकने के लिए लड़ते. लेकिन मेरा राज्य किसी और जगह है.

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है, जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।

Status on God Trust in Hindi

मत करना अभिमान खुद पर ऐ माटी के प्राणी
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने
माटी से बनाकर माटी में मिला दिया…

जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है
जीवन तो केवल इस पल में है इसी पल का अनुभव ही जीवन है !

रोजाना ये पढ़ो और मनन करों…
पहला – अवश्य है मरना
दूसरा – साथ कुछ नहीं है जाना
तीसरा – जो करेगा वो भरेगा
चौथा – जहाँ उलझो वहीं सुलझो
पांचवा – जो है उसमें संतोष रहो
ईश्वर मेरे बिना भी ईश्वर ही है
मगर मैं
ईश्वर के बीना कुछ भी नहीं…

***** GOD quotes in Hindi *****

हे प्रभु ! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो की जब-जब मेरा शिर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए !

जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम बोलो श्याम श्याम श्याम !

जैसे शरारती बच्चों के लिए मक्खियाँ होती हैं,वैसे ही देवताओं के लिए हम होते हैं; वो अपने मनोरंजन के लिए हमें मारते हैं.

मन का झूकना बहुत जरूरी है,
केवल सिर झूकाने से परमात्मा नहीं मिलते…

ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे ।

हर व्यक्ति भ्रूण में एक भगवान है. उसकी सिर्फ एक इच्छा है ;पैदा होने की.

मैं अपने लोगों के बारे में दिन रात सोचता हूँ. मैं बार-बार उनके नाम लेता हूँ.

Famous God Status Hindi

मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान !
तेरे और मेरे जैसे कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया !

ईश्वर से डरिये, बाकी डर अपने आप दूर हो जायेंगे !

“आज” भगवान का दिया हुआ एक उपहार है- इसीलिए इसे “प्रेजेंट” कहते हैं.

कब तक झूठ बोलना ? ईश्वर के समक्ष तो सब खुलने वाला है जी 🙂

Best God Status

कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है,
इसलिये ऐ मुसाफिर कुछ अच्छा कर्म कर ले
किसी के यहां खाली हाथ नहीं जाया करते…

ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ !

मुझे कौन याद करेगा इस मतलबी दुनिया में हे प्रभु
यहाँ तो बिना मतलब के तो लोग
तुझे भी याद नहीं करते…

हे प्रभु ! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो कि,
जब-जब मेरा सिर झुके,
मुझसे जुड़े सभी लोगों की परेशानी दूर हो जाये…

दूसरों के साथ वैसी ही उदारता बरतो,
जैसी ईश्वर ने तुम्हारे साथ बरती है।

तेरी मेहर पर शक नहीं है मुझे ऐ मेरे परमात्मा
शक तो ये है मुझे कि, मैं तेरे रहम के काबिल हूँ ?

मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है.


ईश्वर के सामने जो झूकता है, वह सबको अच्छा लगता है,
किंतु जो सबके सामने झूकता है, वो ईश्वर को अच्छा लगता है…

***** GOD quotes in Hindi *****

मैंने तोड़ दी वो माला यह सोचकर कि,
गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बिना गिने देता है…

कहते हैं कि धर्म के बिना इंसान लगाम के बिना घोड़े की तरह है.

मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में,
हे ईश्वर ! बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते…!

जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है…

बिना बहन के ज़िन्दगी कुछ और मुश्किल हो जाती है !
शुक्रिया ईश्वर ! मुझे बहन देने के लिए।

दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ
भगवान की भक्ति में चूर रहता हूँ

जब हम गेहूँ का एक दाना बोते हैं, तो कुछ समय बाद वो हमें हजार दाने के रुप में वापिस मिलता है…
कर्म का भी बिलकुल ऐसा ही है, अच्छे कर्मों का फल हमें ईश्वर भी ऐसे ही देते है…

हम ईश्वर में यकीन रखते हैं , बाकी सभी तथ्य जमा करते हैं।

God Quotes About Life

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता…

भक्ति एवं प्रार्थना परमात्मा का मोबाईल नंबर है,
ReDial करते रहिये, कभी तो भगवान को सुनेंगे…

कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ प्रभु,
अब फिक्र मैं कैसे करूँ,
फिक्र तो ये है कि, तेरा शुक्र मैं कैसे करूँ…

ईश्वर का दूसरा नाम माँ होता है ! सहमत हैं आप ?

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर मैं भी वफा की उम्मीद करते है,
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग, भगवान तक बदल दिया करते है…

Short God Status in Hindi For Friends

वह जो इस ज्ञान में विश्वास नहीं रखते , मुझे प्राप्त किये बिना जन्म और मृत्यु के चक्र का अनुगमन करते हैं .

Two Line God Status for Facebook

मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ, और जीवन हूँ. मुझसे हुए बिना कोई पिता तक नहीं पहुँचता.

ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला,
गिनकर क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है।

Don’t look for God in the sky; look within your own body

ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
सामने नहीं आसपास हूँ,
पहलकों को बंद कर और दिल से याद कर
मैं कोई ओर नहीं
तेरा विश्वास हूँ…

परमात्मा से कुछ मागने पर अगर न मिले तो नाराज न होना
क्योंकि, परमात्मा वह नहीं देतें जो आपको अच्छा लगता है
किंतु वह देते है जो आपके लिये अच्छा है…

100+ Hindi Status for God for Facebook and WhatsApp
1

Best Motivational Quotes in Hindi प्रेरक विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे | JeevanDarpan

17 मई 2019
0
0
0

There is no such test or destination in this world that is far from the reach of human beings. As many as Bill Gates, Steve Jobs, Michael Jackson, Sachin Tendulkar, Nelson Mandela, etc. They have succeeded in changing history and history, do you know what is the secret to

2

100+ Hindi Status for God for Facebook and WhatsApp

19 मई 2019
1
1
0

Hello Guys, आज के इस पोस्ट में आप सभी hindi status for god की पूरी लिस्ट पढ़ पाएंगे जिसे आप चाहें तो कॉपी करके इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और whatsapp पर शेयर भी कर सकते हैं.लोग अक्सर hindi status god की खोज गूगल और अन्य सर्च इंजन पर करते हैं ऐसे में पोस्ट आप सभी के लिए का

3

100+ Best Desi WhatsApp Status | Hindi | JeevanDarpan

28 मई 2019
1
1
0

Hello Friends, आज के इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन Desi WhatsApp Status लेकर आया हूँ जिसे आप पढ़ सकते हैं और फिर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. ये पोस्ट Desi WhatsApp Status हिंदी में आप सभी के लिए काफी मनोरंजक होगी जिसे आप कॉपी करके अपना whatsapp status बदल सकते हो

4

Dosti Shayari in Hindi | दोस्ती पर शायरी हिंदी में | JeevanDarpan

31 मई 2019
0
1
0

ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।Best Dosti Shayariदोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि ख

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए