भोजन है जीवन, अन्न ही है परब्रह्म ।
२. खाने की बर्बादी से बचें, भोजन का सदुपयोग करें ।
३. शादियों में होती है भोजन की बर्बादी, विचार करें कितनी होती है नुकसानी ।
४. सब मिलकर देश में ऐसे नियम लाएँ, बचा हुआ अच्छा खाना जरूरतमंद तक पहुँचाएँ ।
५. शुभ कार्यों में भोजन उतना ही बनायें, कि बचने पर कभी फेकनें की नौबत ना आये ।
६. अन्न फेकने के कारण, नुक्सान हो जाये ।
जहाँ फेके वहाँ फैले दुर्गन्ध, और स्वच्छता में बाधा आये ॥
७. दाम नहीं मिलने पर, किसान बड़ी मात्रा में सब्जी फेके जाए ।
बाटे यदि लोगों में, तो उनकीं दुआ मिल जाए ॥
८. खाने की बर्बादी को रोको, अर्थव्यवस्था आहात होती है इससे बात हमारी जानों ।
९. दुनियाँ में एक-तिहाई भोजन का होता है नुक्सान, अन्न के अपव्यय की चिंता से क्यों है सब अनजान ?