shabd-logo

#हुरदंग

14 अगस्त 2020

480 बार देखा गया 480
काश मैं दिलदार होता # यारों का यार होता । अपनी भी गाङी होती # दोस्तों के साथ सवारी होती । घूमते इंङिया गेट# लाल किला # राजौरी गार्डन । ताजमहल भी घूमते # गेटवे आँफ इंडिया भी घूमते । अरे यार जब मुंबई जाते तो # सिद्धी विनायक घूमते आते । दोस्तों के साथ होते # गोवा ट्रिप मारते होते । गोवा की शाम होती # हाथों में जाम होती । दोस्तों की हुरदंग होती # गानों का सरगम होता । एक ही सिगरेट होती # कशों के लिए मार होती । नशा भी होता # मार भी होता पर यारों में प्यार भी होता ।

नील की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए