shabd-logo

Ruh Ka Bhed

27 जनवरी 2023

15 बार देखा गया 15

तेरे शहर से वो जल्दी ऊब गया,

चकाचौंध से जी घबराया होगा।


कोई उसने डाक्टरी इलाज नही की,

पीपल की छाँव याद आया होगा।


पूरे बच्चे में सीख दिखाई नहीं देती,

चावल के एक ही दाने से अंदाजा लगाया होगा।


कल बच्चे ड्राइंग में बड़े उत्सुक थे,

शिक्षक मुस्कुरा लिया होगा।


हर कक्षा में वो विद्यार्थी कमजोर रहा,

घर के कामों का हुनर होगा।


जो रहते थे उम्र भर सादगी में,

क्या रूह का भेद जान लिया होगा।


उस बुढ़े पर बच्चो की नजर गयी,

उसने बचपन फिर जी लिया होगा।


तैराकी उसकी नस-नस में थी,

मरने का गम कहाँ होगा।

Writer Ankita की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
Writer Ankita की डायरी
0.0
इस किताब में जीवन में सीखने योग्य कुछ कविताएं कुछ कहानियां दी गई है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए