इंडिया संवाद ब्यूरो
लाॅस एंजिल्स: लंबे समय से अमेरिका पर आतंकी हमलों का खतरा मंडरा रहा है। ईमेल से मिले आतंकी हमलों की धमकी के बाद यहां के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लंबे समय बाद आज तकरीबन यहां के 900 स्कूल खुले हैं।
आतंकी हमले की खबर एक स्थानीय टेलीविजन ने दी थी, अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि लाॅस एंजिल्स संयुक्त अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा स्कूल डिस्ट्रिक्ट है। पूरे अमेरिका में इसके 600 कैंपस हैं और करीब छह लाख बच्चे इसमें पढ़ते हैं। स्कूल के अध्यक्ष रमोन कार्टिनोस का कहना है कि आतंकियों ने कई स्कूलों को अपना शिकार बनाने की चेतावनी दी थी।