shabd-logo

वक्त

6 जुलाई 2022

14 बार देखा गया 14
उसकी दुआ लगने में कुछ वक्त लगेगा,
सितारों को हक में आने में वक्त लगेगा,

क‌ई सारे मसले हैं मुझे जिंदगी तुझसे,
उन्हें सुलझाने में कुछ वक्त लगेगा,

जाने किधर गया वो खुशगवार सा वक्त,
अब उस वक्त को लाने में कुछ वक्त लगेगा,

सावन अभी दूर है अभी पतझड़ का मौसम है,
तो इस मौसम को सब्ज़ होने में कुछ वक्त लगेगा,

रेत गिरी के फिर हम आजाद हो जाएंगे,
गर इस पिंजरे को खुलने में कुछ वक्त लगेगा,

अब करों न और कोई इल्तिज़ा तुम मुझसे,
मुझे इस एक ख्वाब को बुनने में कुछ वक्त लगेगा.

स्नेह ©

स्नेह नेमा की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए