इंडिया संवाद ब्यूरो
वाशिंगटन : अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने पाकिस्तान में चल रहे 600 देवबंदी मदरसों को बंद करने की मांग करते हुए इन्हें ‘‘नफरत फैलाने वाले’’ करार दिया है।
कांग्रेस के सदस्य एड रॉयस शक्तिशाली ‘हाउस फारन रिलेशंस कमेटी’ के अध्यक्ष हैं। उनकी यह टिप्पणी केलीफोर्निया में दो दिसंबर को पाकिस्तानी मूल के एक चरमपंथी दंपत्ति द्वारा की गई गोलीबारी के बाद आई है जिसमें 14 लोग मारे गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ये मदरसे नफरत फैला रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के बारे में कांग्रेस के समक्ष कहा, ‘‘ जबतक पाकिस्तान में नफरत फैलाने वाले संस्थान बंद नहीं होते , तबतक वह आतंरिक शांति के लिए अपना संघर्ष कभी नहीं जीत पाएगा।’’ रॉयस ने कहा, ‘‘ यह मुद्दा है। हमारे पास 600 स्कूलों की सूची है। मैंने तीन यात्राएं की हैं, जिनमें मैंने संकेत दिए, इनको बंद करने के लिए सरकार को मनाया।
खाड़ी देशों के परिवारों को अपना धन वहां नहीं भेजने या खाड़ी देशों को इनका वित्त पोषण नहीं करने के लिए मनाने में हमें थोड़ी सफलता मिली है।’’ उनकी चिंताओं पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा प्रणाली की कमी की वजह से ऐसे मदरसों का विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि ये मदरसे पाकिस्तान में हैं और लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि वे नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराते हैं।