shabd-logo

अपने मोह के लिए मां-बाप ने olx में बेच दी 18 दिन के दूधमुहि मासूम बच्ची को

10 मार्च 2016

2104 बार देखा गया 2104
featured image

पूरी दुनिया में बच्चों का मोह मां-बाप को अपनी जान से ज्यादा होता हैं लेकिन आईफोन लेने के लिए बीजिंग में मां-बाप ने 18 दन की मासूम बच्ची को बेच दिया , उस बच्ची कि कीमत 23 हजार युआन है भारत में यह रकम 2 लाख 30 हजार रुपए होगा.


नई दिल्ली : पुरी दुनीया में बच्चों का मोह मां-बाप को अपनी जान से ज्यादा होता हैं लेकिन आईफोन  लेने के लिए बीजिंग में मां-बाप ने 18 दन की मासूम बच्ची को बेच दिया , उस बच्ची कि किमत 23 हजार युआन है भारत में यह रकम 2 लाख 30 हजार रुपए होगा.इस बच्ची के खरिदार ने सोशल मीडिया साइटस पर से खरिद लिया. ए दुआन और जिआओ मि इस बच्ची के मां-बाप हैं. 


इसके पीछे का कारण यह कि मां नाबालिग में अनचाहे गर्भ का नजीजा हैं. पैसे नहीं थे और शौक बहुत बड़े-बड़े, बच्ची का खर्च तक जुटी नहीं पाए.  

यह पहली बार नहीं है. इसके पहले भी एक लड़के ने आईफोन खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी. 


article-image


http://www.hindi.indiasamvad.co.in/IndiaAbroad/18-days-old-baby-sold-by-parents-for-iphone-10496

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए