आज भारत देश में करोड़ो की सख्यां में युवा बेरोजगार है और दिशा विहीन हो कर भटक रहा है 1 इसके पीछे मै कई कारन मन रहा हूँ 1 अगर में उत्तर भारत की बात करूं जहां से मैं सम्बन्ध रखता हु तो मुझे ये ज्ञात होता है की दो और तीन कारन ही मुख्यत: है जो की आज युवा पीढ़ी को भटका रहे है 1
सबसे पहले अगर बात करे तो आता है राजनीती
आज लाखो युवा राजनितिक पार्टियों और संगठनों के पीछे घूम रहे है और कहीं न कहीं ये उनकी सस्ती और जल्दी लोकप्रियता हासिल करने की एक नाकाम कोशिश है 1 नेता अपना हित साधने में लगे हुए है और अपना उल्लू सीधा करके चलते बनाते है पर युवा के हाथ खाली रह जातें है 1 वो एक समय रहा होगा जब नौकरियां राजनेताओ के हाथो से दी जाती थी पर अब समय बदल चूका है 1 आज युवाओ को इन नेताओ की हाजिरी न मार कर अपना भविष्य बनाने पर ध्यान देगा होगा तभी वो आने वाले समय में होने आप को इस ज़माने में स्थापित कर सकता है 1
दूसरी सबसे अहम बात है धर्म
मैं धरम के नाम पर बोलने से और लिखने से गुरेज करता हूँ कक्यूंकि यह एक बहुत ही गंभीर विषय है पर मैं यह भी कहना चाहता हु की आज धरम के नाम पर चल रहे पांखड में अनेक युवा साथी अपना समय बर्बाद कर रहे है जिससे उनके भविष्य पर भी गहरा असर पड़ रहा है 1 इसलिए माँ बाप को यह ध्यान रखना होगा की हमारा बच्चा किस दिशा की और बढ़ रहा है1
तीसरी सबसे जरूरी बात है खेल
आज 100 में से 90 युवा साथी क्रिकेट खेलते है जो की एक चिंता की बात है कक्यूंकि इस खेल ने सफलता की दर शुन्य के बराबर है वहीं शरीर का भी कोई विकास नहीं हो पता 1 यह खेल मात्र एक समय की बर्बादी है 1
और आज सबसे चिंता का विषय है इंटरनेट
आज युवा 24 में से 20 घंटे मोबाइल का प्रयोग कर रहा है जिसमे से वो 15 से 16 घंटे केवल फेसबुक व्हाट्सप्प यूट्यूब पर व्यतीत कर रहा है1 और ये वो चीज़ है जो आज सबसे ज्यादा युवाओ की तरक्की में बाधा बन रही है तो इस विषय पर भी आज हमें सोचने की जरूरत है 1
मेरा सभी युवा साथियों से और आज की पीढ़ी के माँ बाप से निवेदन है की कृपा करके शांत मन से एक बार सोचें और देखे की जो हम कर रहे है वो हमारे आने वाले कल के लिए कितने महत्वपूर्ण है 1 अगर हमने नई सोचा तो हम ऐसे ही सरकारों को कोसते रहेंगे और इस समाज में बेरोजगारी का दंश झेलते रहेंगे 1