shabd-logo

अस्तित्व

3 जुलाई 2017

271 बार देखा गया 271
featured image

** युवावस्था **


युवावस्था आये

और सपनों की

फसल न उगे

ऐसा सम्भव नही

इसलिए हमारी

नवयुवा पीढी की

आँखे भी सपनो की

फसलों से लहलहा

रही है बल्कि हमारी

आज की युवा पीढी

के पास अगर बड़े

सपने है तो उन्हें पूरा

करने की एक जिद भी है

युवा दोस्तों.....सपने देखना

तो खुली आँखों से देखना

तुम्हारी आँखे ही

तो वो रास्ता है

जो ज्ञान को मस्तिक्स

तक पहुचाता है

अपने सपने को रंगते हुए

किसी को भी ये छूट न देना

कि कोई तुमसे एक भी रँग छीन सके।।

Hema Pandey की अन्य किताबें

किताब पढ़िए