shabd-logo

जय सरस्वती मां

9 नवम्बर 2021

20 बार देखा गया 20
जय सरस्वती मां आपकीं जय आपकीं जय 
मां विद्या की विद्यादायिनी हे करूँन ह्रदय 
कृपा दायिनी आप ही जग का उद्दार करती 
आप ही जीवन मे मधुर संगीत भरती सरस्वती 
जी की दया हो जिस पर हो जाये उसका भव 
से बेड़ा तू ही शारदे हे मेरी मैया तू है सरस्वती 
तू है वीणावादिनी भी तू ही है मैया हम बच्चे नादान
तुम ही खिवैया तुम ही खिवैया सरस्वती श्वेत वर्णी माते 
सरस्वती आप संसार को ज्ञान है देती तुम ही माते ज्ञान 
के भंडार है भरदेती ही जो भी भक्ति आपकीं करे उसको ज्ञान का उपहार देती हो है सरस्वती मैया तुम ही ज्ञान का दीपक मन के मंदिर में जलानेवाली ज्ञान की बगिया ख़िलानेवाली हे सरस्वती मां आपकीं ही जय जय हे कमल हंसिनी आपकीं जय  सुरों की गंगा बहा ने वाली मां कंठो में मीठी कोयल कुकानेवाली आपकीं सरस्वती मैया जय जय सरस्वती मैया आपकीं जय जय  जग में ऊंचा नाम दिलानेवाली प्रयोगिताओ में 
मां तुम ही लानेवाली आपकीं जय जय जय जय जयकार मां सरस्वती जय जय जय जय सरस्वती आपकीं जजी देश के विकास में साथ देनेवाली विद्या का परिचम लहरानेवाली हे ज्ञान की देवी तुम्हे प्रणाम 
प्रणाम प्रणाम हे माँ सरस्वती तुम्हे दण्डवत प्रणाम दण्डवत प्रणाम जय सरस्वती मैया आपकीं जय जय 

Jyoti की अन्य किताबें

Pragya pandey

Pragya pandey

बहुत सुंदर प्रार्थना लिखा है आपने 🙏🙏😊😊😊❤️❤️

9 नवम्बर 2021

Jyoti

Jyoti

10 नवम्बर 2021

धन्यवाद

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए