shabd-logo

बड़ा रोचक क़िस्सा

14 दिसम्बर 2021

50 बार देखा गया 50
*पूरा पढ़ना बड़ा रोचक क़िस्सा है*🙄🤔🤔सोचने पर मजबूर कर देगा
*राजा के दरबार मे...एक आदमी नौकरी मांगने के लिए आया,,,,*
उससे उसकी क़ाबलियत पूछी गई, 
तो वो बोला,
*"मैं आदमी हो, चाहे जानवर, शक्ल देख कर उसके बारे में बता सकता हूँ,,*😇
राजा ने उसे अपने खास "घोड़ों के अस्तबल का इंचार्ज" बना दिया,,,,,😎
कुछ ही दिन बाद राजा ने उससे *अपने सब से महंगे और मनपसन्द घोड़े के बारे में पूछा,*
तो उसने कहा....
*नस्ली नही है....* 😏
राजा को हैरानी हुई, 😳
उसने जंगल से घोड़े वाले को बुला कर पूछा,,,,,
*उसने बताया घोड़ा नस्ली तो हैं, पर इसके पैदा होते ही इसकी मां मर गई थी,*
इसलिए ये एक गाय का दूध पी कर उसके साथ पला बढ़ा है,,,,,
*राजा ने अपने नौकर को बुलाया और पूछा तुम को कैसे पता चला के घोड़ा नस्ली नहीं हैं??*🧐
"उसने कहा 
*"जब ये घास खाता है तो गायों की तरह सर नीचे करके,*
जबकि नस्ली घोड़ा घास मुह में लेकर सर उठा लेता है,,😎
राजा उसकी काबलियत से बहुत खुश हुआ,😊
*उसने नौकर के घर अनाज ,घी, मुर्गे, और ढेर सारी बकरियां बतौर इनाम भिजवा दिए ,*🥰
और अब उसे रानी के महल में तैनात कर दिया,,,😎
*कुछ दिनो बाद राजा ने उससे रानी के बारे में राय मांगी,*🧐
उसने कहा, 
*"तौर तरीके तो रानी जैसे हैं, लेकिन पैदाइशी नहीं हैं,* 😏
राजा के पैरों तले जमीन निकल गई, 😨
*उसने अपनी सास को बुलाया,*🤨 
तब सास ने कहा 
*"हक़ीक़त ये है कि आपके पिताजी ने मेरे पति से हमारी बेटी की पैदाइश पर ही रिश्ता मांग लिया था,*
लेकिन हमारी बेटी 6 महीने में ही मर गई थी,
*लिहाज़ा हम ने आपके रजवाड़े से करीबी रखने के लिए किसी और की बच्ची को अपनी बेटी बना लिया,,*🥰
राजा ने फिर अपने नौकर से पूछा, 
*"तुम को कैसे पता चला??*🧐
""उसने कहा,
*" रानी साहिबा का नौकरो के साथ सुलूक गंवारों से भी बुरा है, एक खानदानी इंसान का दूसरों से व्यवहार करने का एक तरीका होता है,*
*जो रानी साहिबा में बिल्कुल नही,*😏
*राजा फिर उसकी पारखी नज़रों से खुश हुआ,😇
*और फिर से बहुत सारा अनाज भेड़ बकरियां बतौर इनाम दी,*🥰
साथ ही उसे अपने दरबार मे तैनात कर लिया,,😎
*कुछ वक्त गुज़रा, राजा ने फिर नौकर को बुलाया,*
और अपने बारे में पूछा,*😇
*नौकर ने कहा -*  
*"जान की सलामती हो तो कहूँ”*🙏
राजा ने वादा किया तो उसने कहा,
 *"न तो आप राजा के बेटे हो, और न ही आपका चलन राजाओं वाला है"* 😐
राजा को बहुत गुस्सा आया, 😡
मगर जान की सलामती का वचन दे चुका था,😏
*राजा सीधा अपनी मां के महल पहुंचा...*
*मां ने कहा,
*ये सच है,*
*तुम एक चरवाहे के बेटे हो,*
*हमारी औलाद नहीं थी,*
*तो तुम्हे गोद लेकर हम ने पाला,,,,,*😊
राजा ने नौकर को बुलाया और पूछा , 
*बता, "भोई वाले तुझे कैसे पता चला????*🧐🤨
उसने कहा 
*" जब राजा किसी को "इनाम दिया करते हैं,*
*तो हीरे मोती और जवाहरात की शक्ल में देते हैं,*
लेकिन आप भेड़, बकरियां, खाने पीने की चीजें दिया करते हैं...😏
*ये रवैया किसी राजा का नही,* *किसी चरवाहे के बेटे का ही हो सकता है,,* 🤨
किसी इंसान के पास कितनी धन दौलत, सुख समृद्धि, रुतबा, इल्म, बाहुबल हैं ये सब बाहरी दिखावा हैं । 😏
*इंसान की असलियत की पहचान,*
*उसके व्यवहार और उसकी नियत से होती है,*

Arjun Singh की अन्य किताबें

Kafil ur Rehman

Kafil ur Rehman

Very nice story 👌🏻

17 दिसम्बर 2021

1

बाप_और_बेटी_का_रिश्ता

14 दिसम्बर 2021
2
2
1

<div>#बाप_और_बेटी_का_रिश्ता 🙏💐🙏</div><div><br></div><div>बेटी की विदाई के वक्त बाप ही सबसे आखिरी

2

विश्वास का फल

14 दिसम्बर 2021
0
0
0

गोपाल के विश्वास की कथा..<div>(((((((( विश्वास का फल ))))))))</div><div>.</div><div>कलकत्ते की एक

3

बड़ा रोचक क़िस्सा

14 दिसम्बर 2021
1
1
1

<div>*पूरा पढ़ना बड़ा रोचक क़िस्सा है*🙄🤔🤔सोचने पर मजबूर कर देगा</div><div>*राजा के दरबार मे...एक आद

4

16 सिद्धियाँ विवरण

14 दिसम्बर 2021
2
0
0

<span style="font-size: 1em;">16 सिद्धियाँ विवरण</span><br><div>〰️〰️🌼🌼〰️〰️</div><div>1. वाक् सिद्ध

5

पति पत्नी का  एक खूबसूरत संवाद  ★

14 दिसम्बर 2021
3
2
1

<div><br></div><div><br></div><div>🙋🏻‍♀ पति पत्नी का 🙋🏻‍♂</div><div>★ एक खूबसू

6

क्या_शरीर_मे_आत्मा_होती_है आएये जाने

15 दिसम्बर 2021
1
1
1

#क्या_शरीर_मे_आत्मा_होती_है......<div><br></div><div> (पोस्ट बड़ा है, अतः ध्यान से पढ़े)</div><di

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए