बीसीसीआई ने 10 दिसंबर से शुरू होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए स्क्वाड की घोषणा की है। इस दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने व्हाइट-बॉल लेग से अवकाश के लिए बोर्ड से अनुरोध किया था और इसलिए उन्हें टी20 और वनडे टीम में नहीं शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं.
टेस्ट टीम का कमान रोहित शर्मा करेंगे, जबकि विराट कोहली भी टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। सुर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान होंगे जबकि केएल राहुल वनडे टीम का कमान करेंगे। यह भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने तीन टी20 और तीन वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका का सफर करने वाली है, जिसके बाद दो-मैच टेस्ट सीरीज होगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क और तीसरा व अंतिम टी20 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इसके बाद 17 दिसंब से वनडे सीरीज का आगाज़ होगा. पहला वनडे जोहान्सबर्ग में दूसरा वनडे 19 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क और तीसरा व अंतिम वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा. इसके बाद 26 दिसंबर से पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाना है. वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 3 जनवरी से होगी.