जिस प्रकार संसार में कुछ संतान अपने माँ बाप का विरोध करते है और उनको छोड़ देते है ,और इस बात से यह सिद्ध नही होता की संसार में सारे संतान अपने माँ बाप का विरोध करते है ठीक उसी प्रकार कुछ लोग अपने जन्म भूमि का विरोध कर रहे है इसे यह सिद्ध नही होता की सरे देशवाशी देश का विरोध कर रहे है बल्कि समाज में इनका बहिस्कार कर देना चाहिए | उनको भोक ने दे "भारत माता" की जय बोलते हुए अपना काम करते रहे |