अगर आप web develop करने के लिए कोई language नही जानते हैं जैसे C, C++, Java Script, HTML, Python आदि तो घबराने की कोई ज़रुरत नही | बहुत से ऐसे website making platforms है जिन्हें web designer ने बनाया है जो website का पूरा structure आपको free में बनाकर देते है | जिसे आप अपने हिसाब से customize कर सकते है | जैसे wordpress , Wix, Weebly, आदि | लेकिन इन सभी का use करने के लिए आपको domain और hosting का खर्च उठाना पड़ेगा | अगर आप थोडा सा invest कर सकते है तो इनका use करें | अगर नही तो आप free में अपनी website बना सकते हैं जिसके लिए आपको ना तो domain खरीदना है और ना ही hosting साथ ही SSL certificate भी आपको free में मिल जाता है… और पढ़ें