shabd-logo

चिरस्थायी शब्द का अर्थ

21 अगस्त 2019

3161 बार देखा गया 3161

चिरस्थायी शब्द का मतलब होता है ( टिकाऊ , ऐसी स्थिति या अवस्था जो लम्बे समय तक रहती है ) . इस शब्द का प्रयोग नकारात्मक सकारात्मक दोनों भाव में ही संभब है . उदाहरण के लिए :

1. वह अपनी चिरस्थायी बीमारी से बिल्कुल परेशान हो चुका है .

2. राम इस बात से ख़ुश है कि उसने अपना एक चिरस्थायी व्यक्तित्व अपने चाहनेवालो के मन में बनाया है .

ॐ कश्यप की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए