shabd-logo

चुनावी नेता

22 जनवरी 2022

48 बार देखा गया 48

..... *आज के  नेताजी* 

           =========

अब निकलेंगे संकट मोचन 

शहर - गांव गलियारों में 

मुंह में अल्लाह -राम रखेंगे

 लैस रहे हथियारों में ।।

अब निकलेंगे ..................


भूख मिटेगी लाज बचेगी 

वादों के अखबारों में 

कर देंगे निर्माण सभी ये

ले गुंडे लकारों में ।।

अब निकलेंगे...............


हम तो यूं ही बनकर उल्लू

 रह जाते सरकारों में 

वोट हमारी लेकर घूमें

 नेता महंगी कारों में ।।

अब निकलेंगे...................


जागो- जागो तुम भी जागो 

लिखा है क्या अधिकारों में 

मिले ना हक यूं चुप रहने से

 गूंगी -बहरी सरकारों में।।

अब निकलेंगे.....................


 बिगुल बजा दो तुम भी "सागर"

 अब इनके लकारों में 

वोटर का भी रहेगा हिस्सा

 अब सारी सरकारों में।

अब निकलेंगे संकट मोचन

शहर-गांव गलियारों में ।।

=================

जनकवि/बेखौफ शायर

डॉ.नरेश "सागर"

............ 

इंटरनेशनल साहित्य अवार्ड से सम्मानित

9149087291

नरेश सागर की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए