shabd-logo

दर्द-ए-दिल

18 दिसम्बर 2021

27 बार देखा गया 27

एक लम्हा लिखाना है, एक दर्द लिखना है।

जो ज़िंदगी के भाग-दौड़ में छुट गया,

वो छुटा हुआ सफर लिखाना है।

💔😔💔

अजीब किस्सा है जवानी का, ना मैं हिस्सा हूँ किसी के कहानी का।

जो हिस्सा बनाना चाहती है मुझे,

बस उसी रानी से मिलना है।

💔😔💔

बहोत तोड़ा गया हूँ, ना कभी जोड़ा गया हूँ।

इस दुनियां के सामने हर मोड़ पे, बिना किसी वज़ह छोड़ा गया हूँ।

जो ना छोड़े मुझे कोई किसी भी हालत में,

सिर्फ उसी के जिंदगी में मुझे दिखना है।

💔😔💔

सिर्फ मतलब से याद होता हूँ, निकलते भुलाया जाता हूँ।

सहकर दर्द खुद कैसे दूसरों को खुश करते हैं, 

बस यही मुझे जलते दीये से सीखना है। 


Ajay Pandey Apl की अन्य किताबें

किताब पढ़िए