इंडिया संवाद ब्यूरो
दिल्ली : 19 दिसंबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले में सोनियां गाँधी और राहुल गाँधी की पेशी होनी है। जिस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर हंगामा खड़ा करने का मूड बना रहे हैं। BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कहा कि PM नरेंद्र मोदी से एक पत्र लिखकर 19 दिसंबर को दिल्ली में AFSPA लगाने की मांग करेंगे।
सोनियां राहुल देश छोड़कर भाग सकते हैं
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि इस मामले में सोनियां गाँधी और राहुल गाँधी देश छोड़ सकते हैं। सरकार को कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के निर्देश देने चाहिए उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक दिन के लिए सेना को भी तैनात करने की जरुरत है. स्वामी के अनुसार वह इस मामले को लेकर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर, उन्हें भी स्थितियों से अवगत कराएंगे। चूंकि दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए वह प्रधानमंत्री से यहां सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम को लागू करने की मांग भी करेंगे ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके और कोर्ट में इस मामले की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके।
इतिहास दोहरा सकती है कांग्रेस
स्वामी का कहना है कि उन्हें इस बात का डर है कि कांग्रेस पार्टी उस इतिहास को न दोहराए जो उसने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था. गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में 19 दिसंबर को सोनिया और राहुल गांधी की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होनी है. संभावना है इस दौरान कांग्रेस के राज्यों के प्रभारी और मुख्यमंत्री मौके पर मौजूद रह सकते हैं. खबर है यूथ कांग्रेस को पहले भी इस ओर ताकत दिखाने के लिए कार्यकर्ताओं के जमावड़े का निर्देश दिया जा चुका है.
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पार्टी की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि कोई भी नेता या कार्यकर्ता 19 दिसंबर को दिल्ली नहीं आएगा. कांग्रेस पेशी के दौरान हर कानूनी विकल्प को ध्यान में रखकर चल रही है. जरूरत पड़ी तो तत्काल जमानत की भी तैयारी है.