shabd-logo

दोस्त

10 सितम्बर 2021

21 बार देखा गया 21
चले थे दोस्ती की तलाश में राहों पर
पहचान नहीं थी इन दोस्ती के रंगो की
सोचा न था की ऐसी भी दोस्ती होगी
सब कुछ दे चुके थे हम जिनको
हर बार बस धोखा ही मिला हमको ।

सुना था बहुत कुछ हमने इस जमाने से
पढ़ी थी बहुत सी दस्ताने कुछ किताबो में
पर समझ नही पाए इस दोस्ती का मतलब
शायद दोस्ती के वो बीते जमाने थे ।

दूसरो को कसूरवार कहे ये मुमकिन नहीं
खुद को ही कसूरवार ठहरा लिया हमने
अच्छा हुआ टूट गया यह दोस्ती का भ्रम
वरना कहां टिक पाते इस बेदर्द जमाने मे ।

rk की अन्य किताबें

10 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए