shabd-logo

Beginning of tera pyar

16 अगस्त 2022

4 बार देखा गया 4
मुंबई के सबसे बड़े होटल में चारों ओर शादी के माहौल की वजह से चहल पहल थी, हर कोइ मस्ती कर रहा था, जबकि घर के लोग मेहमानो और कोई शादी की तैयारयों में बिजी थे ।क्योकि आज मुबंई शहर के सबसे बड़े बिजनेस टायकून युग मित्तल की शादी मायरा खुराना के साथ होने वाली थी l

इस समय मीडिया मे भी काफी हलचल हो रही थी।क्योकि आज युग मित्तल बहुत सारी लडकीयो का दिल तोड़कर किसी के साथ शादी करने वाला था।आज का यह मिडिया के लिए होट टोपीक रहा था।

वैसे तो युग अपने काम और प्रोजेक्ट को लेकर हमेशा मीडिया के सुर्खियो मे रहता था l युग मित्तल पुरे मुबंई का एकलौता बिलीनियर होने के साथ - साथ शहर का मोस्ट हैंडसम एंड एलिजिबल बैचलर था।

सारी लडकिया उसके पीछे पागल थी और तो और सबलोग जानना चाहते थे की उनकी होने वाली बीवी कैसी दिखती है क्योकि अभी तक मीडिया मे भी मायरा की कोई तस्वीर नही दिखाई थी तो इसलिए वे लोग उत्सुक थे की इस एलिजिबल बैचलर युग मित्तल से कौन शादी करने जा रहा है।

युग मित्तल एक खडुस अकडु घमंडी टाइप का इंसान था।उसे अपने काम से ही मतलब  रहता था।और वह जो चीज हासिल करना चाहता था। वह किसी भी  हाल मे हासिल कर देता था।

तो उसे उल्ट थी मायरा खुराना।मायरा एक सिंपल लडकी थी।वह हमेशा दिल से फैसले लेती थी।वह सबके बारे मे अच्छा सोचती थी।सब की मदद करना तो उसका नेचर था।

तो अब  देखना यह  है की  वे दोनो के बीच मे प्यार कैसे होता है।और वे दोनो कैसे एक दुसरे के लिए पागल होते है।

 

Introduction Of Yug Mittal 

युग मित्तल जाना माना बिजनेस टायकून थाl उसने कम उम्र मे ही अपने काम की वजह से अपनी कंपनी के साथ-साथ अपने नाम को भी फेमस किया थाl मुबंई मे मित्तल इंडस्ट्री का नाम सबसे उपर था, इसलिए युग और उसका परिवार के लिए हमेशा मीडिया से घिरे रहना आम बात थीl

वैसे बात करे युग की तो युग हमेशा काम को लेकर फोकस्ड और स्ट्रीक्ट रहता था l उसे काम मे लापरवाही बिल्कुल भी पसंद नही थी, इसलिए सब उसे अकड़ू घमंडी और नखरेबाज इंसान कहते थे l वैसे युग मित्तल देखने मे काफी हैंडसम और अट्रैक्टीव था lयुग के चेहरे को देखकर तो बस यही ख्याल आता था की उपरवाले ने उसे फुर्सत मे बनाया हो l

उसकी काली और गहरी आंखे जो सबको अपनी ओर खींच लेती थी। उसकी आँखें ही नहीं उसके चेहरे का हर फिचर काफी अट्रैक्टीव थे l मगर उसके उस खूबसूरत चेहरे पर हमेशा सिरियस पर एरोगेंट लुक रहता l

युग हमेशा क्लीन सेव मे ही रहता था। युग की हाइट ६ फिट की थी। युग ने अपनी बोडी को एक्सरसाइज की मदद से इस तरह से फिट रखा हुआ था की शुट पहने के बावजूद भी उसकी बोडी को देखा जा सकता था।वह दिखने मे काफी हैंडसम था।

मुबंई की सारी लडकिया उसपर मरती थी,पर जब युग ने एक पार्टी मे मायरा को देखा तब वह अपना दिल इस तरह उस पर हार बैठा की उसे तुरंत ही मायरा से प्यार हो गया।

ये बात जब युग के दादाजी विरेन्द्र मित्तल को पता चली तब वह पहले तो खुशी के मारे शौक्ड हो गए,क्योकि उन्होने युग को हमेशा काम करते हुए देखा है,या फिर डिल के बारे मे बात करते हुए देखा हैl

आज पहलीबार था की युग किसी लडकी की तरफ अट्रैक्ट हुआ था और उसे प्यार करने लगा था।इसलिए वह युग की खुशी के लिए मायरा की सारी इन्फोर्मेशन जल्द से जल्द निकालने के लिए अपने मेनेजर को कह दिया।

क्योकि वह अच्छे से जानते थे की युग ने इस empire को बनाने के लिए कितनी मेहनत की थी तो वह किसी गलत लडकी के आने से सब अपने आंखो के सामने बिगड़त हुआ नही देखना चाहते थेlउपर से युग के माता पिता के मौत के बाद वह युग को किसी भी हाल मे खोना नही चाहते थे,इसलिए वह शादी से पहले मायरा के बारे मे सब कुछ जानता चाहते थे,पर जब इन्क्वायरी मे भी ऐसा कुछ गलत नही निकला तो वह शादी के लिए मान गए।और रिश्ता लेकर मायरा के घर चले गए। फिर सब अच्छे से डिसाइड करके शादी की डेट निकाल दी और देखते ही देखते शादी का दिन भी आ गया।

              आज युग के चेहरे पर अलग ही खुशी थी। बारात का स्वागत और युग की आरती उतारने के बाद सारी रस्मो के साथ मायरा के मम्मी पापा ने युग के परिवार को अंदर लेकर आ गए।सारी रस्म खत्म करके युग अपने दोस्तो के साथ एक रुम मे जाकर बैठ गया। देखते ही देखते युग के बाकी के रिश्तेदार दुसरे मेहमान से बात करने लग गए। 

दुसरी जगह पर मायरा अपने कमरे मे दुल्हन के कपडो मे तैयार होकर टेंशन के मारे इधर उधर किसी का नंबर ट्राय करते हुए घुमे जा रही थी।बारात के आने के बाद उसे और भी ज्यादा टेंशन होने लगा था।उसे अब समझ नही आ रहा था की वह अब करे तो करे क्या??क्योकि उसे किसी भी हाल मे इस शादी से भागना था।

उस बात से अंजान वे लोग रुम मे बैठने के बाद उन दोस्तो की महफिल लगना चालु हो गइ।वेसे युग के दोस्तो का मुड कही ना कही आज युग का मजाक उडाने का था।आरान सक्सेना युग को चिढाते हुए बोला,"देखो तो आज कोई कैसे शरमा रहा है! वैसे कोई इस युग को देखकर बोल सकता हैl ये यही युग है जो हमेशा अकडु,रुड और घमंडी बनकर बस काम करते रहता है।इस महाशय का खौफ अभी भी इतना है की आज भी उसके सारे ऑफिस के कलिग युग से डरते है।"

यह सुनकर युग की दुसरी दोस्त आरोही महेश्वरी आरान से सहमति दिखाते हुए बोली,"आरान तुमने सही कहा है! यह कोलेज मे भी ऐसा ही था। कॉलेज मे कितनी हॉट सेक्सी लडकीया इस गधे पर मरती थी,और तो और कईयों  ने तो इसको प्रपोज भी किया था,पर ये इंसान ने किसी को भी भाव नही दियाl बस अपनी पढाई पर या फिर अपनी कंपनी पर फोकस करते रहाl पता है एक समय ऐसा था की मै भी युग पर मरती थी।पर अब देखो इस गधे की वजह से मुझे मयंक को अपना लाइफ पार्टनर बनाना पडा।"

यह सुनकर युग सिर्फ मुस्कुरा रहा था।

वैसे युग अपने काम को लेकर बेहद फोकसीव था।वह लोगो के साथ ज्यादातर सिरियस और रुड होकर ही बात करता था।उसकी बस एक नजर ही किसी को डराने के लिए काफी होती थी।वैसे युग के काम करने की स्टाइल की बात करे तो उसे लापरवाही से बहुत नफरत थी और सपोस किसी से गलती से भी लापरवाह हो गई तो उस व्यक्ती को बीना कोई सवाल पुछे उसे नौकरी से निकाल देता था।क्योकि युग का मान ना यह था की गलती करने वाला बस बहाने बनाता है।तो इसे अच्छा है की गलती करने वाले को ही ना रहने दो।

इसलिए तो इतने कम समय युग ने इतना बडा नाम बना दिया था। वह आज अपने नाम से ज्यादा काम की वजह से जाना जाता है।पर जब अपनो की बात आए तब वह हमेशा friendly और soft रहता है।क्योकि उसका मान ना यह था की आज वह जिस मुकाम पर है और उसने अपना नाम इस उंचाईयो तक पहुंचाया है तो उसके पीछे कही ना कही उसके दोस्त और दादाजी की का हाथ है।वह हर कदम पर युग के साथ खडे रहै है।

वैसे उस रुम मे हंसी ठिठोली चल ही रही थी तब युग के दादाजी उनके पास आकर मुस्कुराते हुए बोले,"वैसे यह सारी बाते तो बाद मे भी हो सकती है पर अभी पंडित जी शादी के लिए युग को बुला रहै है तो युग को जाना होगा,इतना कहने के बाद विरेन्द्र मित्तल युग की ओर देखते हुए बोले "तो चलो युगl"

यह सुनकर युग मुस्कुराकर बोला और कहा "जी दादाजी!"

इतना कहकर वह दादाजी के साथ मंडप की ओर जाने लगा,मंडप तक पहुंच ने के बाद वह हवनकुंड के पास आकर बैठ गया।वैसे युग आज बहुत खुश था क्योकि वह जिसे प्यार करता था उसीके साथ आज शादी करने जा रहा था।वह लग्न मंडप मे बैठकर अपनी और मायरा की पहली मुलाकात को याद करते हुए मन ही मन मे खुश होकर बोला,"मायरा मुझे आज भी हमारी पहली मुलाकात याद है।जब तुम उस पार्टी मे गलती से मुझसे टकरा गई थी और इतना कहकर युग पुरानी यादो मे चला जाता है

Flash Back

वैसे युग को किसी भी हाल मे उस पार्टी मे पहुंचना थाl वह पार्टी उसके दादाजी के बेस्ट फ्रेंड विक्रम भट्ट की थीl युग पहले से ही एक मिटिंग की वजह से लेट हो गया था और उपर से बारिश के मौसम की वजह से वह ट्राफिक जाम मे फंसा हुआ थाl

युग टेंशन लेते हुए गुस्से मे बोला,"अरे यार आज कितना लेट हो गया है,और उपर से यह ट्राफिक को देखो कितना जाम होकर पडा है,उपर से दादाजी के इतने सारे कॉल आ चुके हैl पता नही मै उनको क्या और कैसे कहूँ ?"

फिर युग कुछ सोचते हुए बोला , "मै ऐसा करता हूँ वहा पर जाकर मै दादाजी को मेरे लेट होने की वजह बता दुंगा,तब तक मै अपना फोन साइलेंट मोड पर रख देता हूँl"

युग जब अपने आप से बात कर ही रहा था तब ट्राफिक खुल गया और वह फटाफट गाडी चलाकर जैसे-तैसे करके पार्टी के वेन्यू तक पहुंच गया,फिर वह फटाफट गाडी पार्क करके अंदर जा ही रहा था तब उसे एक लडकी टकरा जाती है,और टकराने की वजह से वह लडकी गिरने वाली ही थी तब युग उस लडकी को पकडकर गिरने से बचा लेता हैl

पर ऐसा करते ही वह लडकी उसकी बाहों मे आ जाती है। और युग उस लडकी को कमर से टाइटली पकड़कर संभाल लेता है।उस लडकी को जब युग देखता है तब वह देखता ही रह जाता हैl वह लडकी बला की खुबसूरत थी,जैसे की कोइ अप्सरा हो।उस लडकी के चेहरे को देखकर तो यही लगता था की भगवान ने उसके चेहरे के हर एक पार्ट को बारीकी से बनाया हो।

युग बस उस खुबसूरत लडकी को मंत्र मुग्ध होकर निहारते जा रहा था। तब वह लडकी गुस्से मे आग बबुला होने के साथ-साथ युग के सामने देखकर चुटकी बजाते हुए बोली,"आपका ताड़ना हो गया हो तो मुझे सीधा खडा करेंगे?"

यह सुनकर युग अपनी ध्यान  मे आता है और उस लडकी से मुस्कुराकर माफी मांगने के साथ-साथ सीधा खडा करते हुए कहता है,"आइ एम सोरी ! आइ एम सिरियसली सोरी!"

इतना कहकर उस लडकी को खडा कर देता है।तब वह लडकी गुस्से मे युग को कुछ कहने ही वाली थी तब उसे कोई बुलाते हुए कहता है, " मायरा यार! कहा थी तुम? मै तुम्हारा कब से इंतजार कर रही थी यार!"इतना कहकर जब उस लडकी की नजर युग पर जाती है तब बस वह देखती रह जाती है।वह एक्साइटेड होकर मायरा की ओर देखते हुए उसे छेडते हुए कहती है,"अब पता चला मेडम कहा बीजी थी।इतने हैंडसम आदमी के साथ तो कोन बीजी होना नही चाहेगा!! हाय कितना हैंडसम है यार !!"

यह सुनकर मायरा को ओर भी ज्यादा गुस्सा आने लगता है।वह एक नजर गुस्से मे युग को देखती है,जो बस मुस्कुराकर उसी की ओर ही देखे जा रहा था,फिर वह गुस्से मे अपनी दोस्त को देखकर अपना पाव पटककर वहा से निकल जाती है। पर युग मुस्कुराकर कहता है, "मायरा!"

आज का समय ::

युग अपने ख्यालो मे ही था तब पंडितजी के बुलाने की वजह से वह अपनी सेन्स वापस आया और मुस्कुराकर सारी शादी की विधि करने लगा,पर वह विधि करते करते आने वाले तुफान से अंजान युग बेसब्री से अपनी दुल्हन मायरा का इंतजार करे जा रहा था।

तो युग की लाइफ मे कौनसा तुफान आने वाला था?

जानने के लिए पढते रहीए।


Disha Patwa की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए