shabd-logo

मेरी डायरी के पन्ने

15 अप्रैल 2022

33 बार देखा गया 33
मेरी डायरी के पन्नों में अक्सर तेरा जिक्र आता है
बस यूँ ही तेरी बात करते-करते पूरा पन्ना भर जाता है।। 

ख्वाबों ख्यालों से उतर कर 
तू कुछ इस तरह मेरे दिल पर छा जाता है।। 

बस यूँ ही तेरी बात करते-करते पूरा 
पन्ना भर जाता है।। 

यादों में तेरी ये दिल भी भर आता है 
आँखों से ग़म का पानी पन्नों पर छलक आता है।। 

बस यूँ ही तेरी बात करते-करते पूरा 
पन्ना भर जाता है।। 

मेरी डायरी के पन्नों में अक्सर तेरा जिक्र आता है 
बस यूँ ही तेरी बात करते-करते पूरा पन्ना भर जाता है।। 


1
रचनाएँ
मेरी डायरी के पन्ने
0.0
डायरी जो अक्सर होती है निशानी प्रेम की संघर्ष की अकेलेपन की मेरी डायरी के पन्नों में भी है प्रेम के कुछ अनकहे किस्से।।।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए