फ़कीर मोहममद
common.bookInlang
common.articleInLang
मेरा नाम फकीर मोहममद है। मैं भारत के राजस्थान राज्य के पाली जिले का फालना निवासी हूंं। साहित्य से मेरा सदैव लगाव रहा हैं, इसी के तहत मैंने हिन्दी, उर्दू, राजस्थानी में मास्टर डिग्री हासिल की हैं। साथ ही अध्यापन का कार्य कर रहा हूं इसके लिए मैंने बी.एड़ की है व मास्टर इन एजुकेशन भी कर रहा हूं। विद्यार्थी जीवन से ही कविता, कहानी, आर्टिकल लिखने की आदत रही हैं, जिसमें से सैकड़ों विभिन्न दैनिक, पाक्षिक, मासिक समाचार-पत्रों व विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छप चुके हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह ब्लॉग लिखना प्रारंभ किया है। इसके लिए जो भी आपके सुझाव हो अवश्य दें, उनका मुझे बखुशी इन्तजार रहेगा।