shabd-logo

कोरोना

14 मई 2020

307 बार देखा गया 307
featured image

कोरोना


किसका रोना ?

काहे का रोना ?

आजकल सोते-जागते बस,

कोरोना ही कोरोना


कोरोना वायरस डिजिज से

दिसम्बर 2019 को अस्तित्व में आया,

नाम कोविड 19 पाया

तब से लगातार मचा रहा कोहराम

इंसानी जिंदगी को कर दिया हराम


सबसे कहता कोरोना

कोई

रोड़ पर

ना होना

वरना पड़ेगा अपनों के लिए रोना।


article-image
Corona Virus (Covid19)



चीन के वुहान का जन्मा जाया

महामारी बन आगे कदम बढ़ाया

अब फैल गई पूरी दुनिया में इसके आतंक की छाया

है ! मानवता के दुश्मन तू क्यों आया ?


तेरे कारण

घर, गलियां, गांव, शहर सब सूने हो गए

बस्ती बस्ती में कैद हर हस्ती हो गई

आज जिंदगी महंगी और दौलत सस्ती हो गई।


सपने में भी,

तू किसी का न होना,

नहीं चाहता कोई अपना खोना

बस ! बहुत हो गया,

पकड़ले अब तू भी कोई कोना

बिन बुलाए ज्यादा दिन

नहीं बन पाएगा मेहमान कोरोना।


तुझसे इतना ही कहना,

हमसे दूर ही रहना

जल्द ही पड़ेगा तुझे अस्तित्व खोना

नहीं चाहता दुनिया में तेरा कोई होना

ऐ कोरोना ! तुझे भारत में तो

जरूर पड़ेगा रोना।


जल्द ही

इतिहास के पन्नों में

काले अक्षरों में लिखा जाएगा

एक था कोरोना।


मेरी अन्य रचनाये पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे. . . . . .

फ़कीर मोहममद की अन्य किताबें

फ़कीर मोहममद

फ़कीर मोहममद

मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में आप सभी के उचित मार्गदर्शन की आवस्यकता है

14 मई 2020

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए