जिस घर की औरतें करती हैं घर में ऐसे काम वहां पे कभी नहीं आती हैं लक्ष्मी घर की बेटी और बहू लक्ष्मी का रुप होती हैं | यह बात बिल्कुल सत्य है घर में बेटी का होना मतलब साक्षात लक्ष्मी जी का प्रवेश माना जाता है | ये बेटियां बेटों से भी ज्यादा सुख और समृद्धि घर वालों को देती है | जहां एक तरफ घर की बेटी शादी के बाद विदा हो कर चली जाती है | तो वहीं दूसरी ओर किसी दूसरे की बेटी हमारे घर बहू बनकर प्रवेश करती है | इस तरह हमारे घर में लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार घर की बेटी बहु मां या कोई और अन्य महिला कुछ ऐसी बुरी आदतों में लीन हो जाती है कि लक्ष्मी मां उनसे रुष्ट हो जाती है. और वह उस घर में प्रवेश करने से हिजकिचाती हैं . इसी बात को ध्यान रखते हुए आज हम आपको महिलाओं की वह बुरी आदतें बताने जा रहे हैं जिसके चलते उनके घर की लक्ष्मी चली जाती हैं | यदि आपके अंदर भी यह आदतें हैं तो आपको इन्हें तुरंत बदलना चाहिए |