shabd-logo

जिस घर की औरत करती है ये २ काम उस घर में कभी नहीं आती माँ लक्ष्मी || फेंग शुई टिप्स फॉर मनी ||

6 मार्च 2018

283 बार देखा गया 283
featured image

जिस घर की औरतें करती हैं घर में ऐसे काम वहां पे कभी नहीं आती हैं लक्ष्मी घर की बेटी और बहू लक्ष्मी का रुप होती हैं | यह बात बिल्कुल सत्य है घर में बेटी का होना मतलब साक्षात लक्ष्मी जी का प्रवेश माना जाता है | ये बेटियां बेटों से भी ज्यादा सुख और समृद्धि घर वालों को देती है | जहां एक तरफ घर की बेटी शादी के बाद विदा हो कर चली जाती है | तो वहीं दूसरी ओर किसी दूसरे की बेटी हमारे घर बहू बनकर प्रवेश करती है | इस तरह हमारे घर में लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है.



लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार घर की बेटी बहु मां या कोई और अन्य महिला कुछ ऐसी बुरी आदतों में लीन हो जाती है कि लक्ष्मी मां उनसे रुष्ट हो जाती है. और वह उस घर में प्रवेश करने से हिजकिचाती हैं . इसी बात को ध्यान रखते हुए आज हम आपको महिलाओं की वह बुरी आदतें बताने जा रहे हैं जिसके चलते उनके घर की लक्ष्मी चली जाती हैं | यदि आपके अंदर भी यह आदतें हैं तो आपको इन्हें तुरंत बदलना चाहिए |



यह बात तो सभी जानते हैं की लक्ष्मी मां को ऐसा घर सबसे अधिक प्रिय होता है | जहां हमेशा साफ सफाई रहती है | लेकिन आजकल की नई जनरेशन आपके घर की साफ-सफाई से ज्यादा खुद के सजने-संवरने पर ज्यादा ध्यान देती है | यह लोग खुद को तो साफ सुथरा रखते हैं | लेकिन अपने घर की साफ-सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं महिलाओं की इन आदतों के चलते घर में गंदगी एकत्रित होने लगती है | और लक्ष्मी जी रूठ के चली जाती है

नवीन कुमार की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए