shabd-logo

गजल

27 अगस्त 2015

139 बार देखा गया 139
दुनिया की अजब यहाँ तश्वीर हैं, गमो से भरी हुयी यहाँ जिंदगी हैं. प्यार करने वाले प्यार कर न सके, लूटने को अब उनकी यहाँ जिंदगी हैं... दो कदम जो भी साथ-साथ चले, बिछड़ने को अब उनकी यहाँ जिंदगी हैं... हाल क्या पूछते हो इन गरीबो के, दफ़न होती अब उनकी यहाँ जिंदगी हैं... मत हो ख़राब कोई भी जिंदगी, कीमती सभी की यहाँ जिंदगी हैं..... दीनानाथ"सागर" 9794194158
1
रचनाएँ
Dinanathsagar
0.0
मै एक कवि होने के साथ-साथ अधयापक भी हू......

किताब पढ़िए