shabd-logo

इन्टरनेट क्या है ?

13 अगस्त 2019

496 बार देखा गया 496
featured image

दोस्तों आज हम सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या कभी आपने ये जानने का प्रयास किया कि आखिर इन्टरनेट है क्या और किसने इन्टरनेट कि खोज की. अगर नहीं तो आज इस लेख में मैं आपको संक्षिप्त में बताऊंगा कि इन्टरनेट क्या है और इन्टरनेट कि खोज किसने की.


इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है. दुसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को internet कहते हैं. इन्टरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है.


इन्टरनेट एक इंग्लिश शब्द है जो इंग्लिश के ही एक और शब्द “Internetworked” से लिया गया है. Hindi में Internet का meaning होता है “अंतरजाल“. इन्टरनेट हजारों-लाखों कम्प्यूटरों का एक जाल है इसे हिंदी में अंतरजाल या फिर सामान्य भाषा में “महाजाल” भी कह सकते है.


अगर हम बात करे कि इन्टरनेट का मालिक कौन है तो इसका जवाब होगा कोई नहीं और बहुत सारे लोग. यहाँ कोई नहीं कहने से तात्पर्य यह है कि इसका कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं है. और बहुत सारे लोग से यह तात्पर्य है कि जो कंपनियां इन्टरनेट कि सुविधा प्रदान करती है या फिर वो कंपनियां जो सर्वर इत्यादि लगाती है वो इसका मालिक हो सकते है.


इंटरनेट की खोज के पीछे कई लोगो का हाथ था. सबसे पहले लियोनार्ड क्लेरॉक (Leonard Kleinrock )ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई बाद में 1962 में J.C.R. Licklider ने उस योजना के साथ, रोबर्ट टेलर (Robert Taylor) की मदद से एक Network बनाया जिसका नाम “ARPANET “ था. ARPANET को TELNET नाम से 1974 में व्यावसायिक रूप से उपयोग में लाया गया. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक में आया.


लेख बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़े What is Internet in Hindi

मनोहर की अन्य किताबें

1

इन्टरनेट क्या है ?

13 अगस्त 2019
0
0
0

दोस्तों आज हम सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या कभी आपने ये जानने का प्रयास किया कि आखिर इन्टरनेट है क्या और किसने इन्टरनेट कि खोज की. अगर नहीं तो आज इस लेख में मैं आपको संक्षिप्त में बताऊंगा कि इन्टरनेट क्या है और इन्टरनेट कि खोज किसने की.

2

कंप्यूटर का इतिहास परिचय विकास पर निबंध

13 अगस्त 2019
0
0
1

History of computer in Hindi : दोस्तों आज कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चूका है. जहाँ कंप्यूटर आज व्यावसायिक क्षेत्र से लेकर एजुकेशन, साइंस, टेक्नोलोजी, इन्टरनेट इत्यादि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वहीँ गेम खेलना, song सुनना, movie देखने

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए