हम सभी जानते है की जल हमारे दैनिक जीवन के सभी कार्यों के लिए उपयोग में आने वाला संसाधन है । जिसके बिना हम एक दिन भी जीवित नहीं रह सकते, क्योंकि जल हमें पीने से लेकर खाना बनाने ,कपड़ा धोने , बर्तन साफ करने आदि कई कार्य में जल का प्रयोग होता है। एक तरीके से कहा जाए तो "जल ही जीवन है " इसका अभिप्राय यही है कि जल के बिना जीवित रहना नामुमकिन है,और जल को संरक्षित करना भी आवश्यक है। हमें उतना ही जल उपयोग करना चाहिए जितना में हमारा कार्य हो जाए। जल बर्बाद नही करना चाहिए क्योंकि हमसबको पता है की जल का जलस्तर भी नीचे जाता जा रहा है।और हम लोगो को ये भी पता है की भूमि पर हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में लाए जाने के लिए जल अर्थात मीठा जल बहुत कम मात्रा है खारे जल की अपेक्षा में । इसलिए जल संरक्षण भी बहुत जरूरी है।
जल को कैसे संरक्षित करे ?
# जल को निम्नलिखित तरीके से संरक्षित किया जाता है:
- आवश्यकता से अधिक जल का प्रयोग नहीं करेंगे।
- स्नान करने के बाद नल को बंद कर देंगे।
- जल को प्रदूषित होने से बचाएंगे ।
- नदी तालाब ,पोखरा इत्यादि की साफ सफाई का व्यवस्था करेंगे।
- वर्षा जल को पियुरिफाई करके अपने उपयोग में लायेंगे।
By -Gl education classes
Manish sir