shabd-logo

जामवंती मसि

28 सितम्बर 2021

32 बार देखा गया 32

मैंने चंदन वंदन और अभिनंदन गीत नही गाया

मैंने चूड़ी रोली माहुर कंगन गीत नही गया

जब भारत माँ जख्मी हो भारत के क्रूर कपूतों से

तब भारत माँ रोती है भारत के वीर सपूतों से

जिनको करनी थी अगुआई चूड़ी पहने बैठे हैं

कूटनीति की चालों में माँ को उलझाये बैठे हैं

इक गोली उत्तर गर गोलों से दाग दिया होता

तो काश्मीर की घाटी पर आतंकी घात नही होता

उठो लाल शावक सुत अब तुम और ना देरी कर देना 

छूट ना देना दुश्मन को पहले रणभेरी कर देना

मैं कलम सिपाही कलम चला कुछ गीत सुनाने आया हूँ

मैं जामवंत हूँ भारत के हनुमंत जगाने आया हूँ ।


माँ की चूनर पर खतरा अब साफ दिखाई देता है 

मां के मुख से क्रंदन स्वर अब साफ सुनाई देता है

जो खुद को शेर समझते कहते दिल्ली के दरबारों में

उनकी आशा एक बनी तश्वीर छपे अखबारों में

जिनको आंख दिखानी थी उनसे समझौता कर बैठे

आंगन में शत्रू के जाकर शेर नपुंसक बन बैठे

धाती माँ की छाती पर अब खून दिखाई देता है

जिसमें भाव दिखे क्रेता के भारत का विक्रेता है

आजादी भारत माँ के बेटों की ही अगुआई थी

रंग बसंती चोले वाली गूँज व्योम तक छाई थी

मैं कलम प्रभाकर बना धरा का तिमिर हटाने आया हूँ

मैं जामवंत हूँ भारत के हनुमंत जगाने आया हूँ ।


गालों पर गाल लगाने वाले पन्ने ना पलटायेंगे

खून का बदला खून रहेगा समझौते ना आयेंगे

जब भारत माँ जख्मी हो और समझौता आ जाता है

असल बात है तब भारत माँ का आँचल फट जाता है

खुद को शेर कहाते हो तो गुर्राना भी सीखो तुम

दुश्मन के मुख में हाथ डाल उल्टी करवाना सीखो तुम

खुद ही आग लगा बैठे हैं चंदन वन कि क्यारी को

बने बागवां लूट रहे गुल से फूली फुलवारी को

भारत माँ के बेटे पर जब लिपट तिरंगा आता है

तब भारत का संसद घर पूरा नंगा हो जाता है

मैं शब्दों की आस बना ये व्योम झुकाने आया हूँ

मैं जामवंत हूँ भारत के हनुमंत जगाने आया हूँ ।


                 हरिओम "भारतीय" बरौर 

                     18/09/2021

हरिओम "भारतीय" की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए