इंडिया संवाद ब्यूरो
मुंबई : जिया खान मौत की जाँच कर रही सीबीआई ने बांम्बे हाईकोर्ट में दायर किए गए आरोप पत्र में सूरज पंचोली को भी आरोपी बनाया है. बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री जिया खान की हत्या में सीबीआई ने जो चार्जर्शीट दायर की है उसमें प्रेगनेंसी को लेकर चौंकाने वाले राज सामने आए हैं. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक जिया खान के ब्यॅायफ्रेंड सूरज पंचोली ने पहले उसे गर्भवती बनाया और फिर लगातार उसका गर्भपात कराया था
प्रेगनेंट थीं जिया खान
जिया खान प्रेगनेंट थीं जिसके बाद जिया के ब्यॅायफ्रेंड सूरज पंचोली ने उन्हें डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने कुछ दवाएं दीं पर वो असर नहीं की. इसके बाद सूरज ने दूसरे डॉक्टर को दिखाया जिन्होंने हाई डोज़ दवाएं दीं.जैसे ही दवाएं ली उनकी तबीयत काफी खराब हो गई. उन्होंने तुरंत सूरज को फोन किया और अपनी हालत बताई. सूरज ने उन्हें इंतज़ार करने को कहा और सारा मामला अपने हाथ में ले लिया.
खुद किया भ्रूण साफ
जिया खान को काफी खून बह रहा था और सूरज ने उनको अस्पताल ले जाने की बजाय खुद उनका भ्रूण साफ किया और उसे टॉयलेट में फ्लश कर दिया. इस बात से जिया खान टूट गईं थी.
सीबीआई की नई कहानी मे सूरज ने इस केस को पूरी तरह से मोड़ दिया है.
जिया खान की आत्महत्या को असाधारण मानते हुए जिया खान की मां रबीना खान ने सूरज पंचोली के खिलाफ बांम्बे हाईकोर्ट में याचिका देकर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.