shabd-logo

कविता

5 अक्टूबर 2017

108 बार देखा गया 108

जिंदगी का कर सुक्रिया, मानव का जन्म लिया .

जिंदगी मिली बड़े भाग्य से, इसको ना काट दुर्भाग्य से .


करना है तो कर समाज सेवा, तभी तुझे मिलेगा मेवा,

डर तू ऊपर वाले से , जिंदगी देने वाले से .


जिंदगी का कर सुक्रिया, मानव का जन्म लिया.......


लोगो से प्यार कर ,

जिंदगी सवार कर .

कर न तू भेद - भाव जाती वाद का,

इसी से तो है ज़िंदा प्यार संसार का .


जिंदगी का कर सुक्रिया,मानव का जन्म लिया......


जब तू समझ लेगा सबको एक सामान,

तब तुझे जिन्दगी लगेगी महान.

महानता का पाठ पढ़, गांधी जी को याद कर .


जिंदगी का कर सुक्रिया, मानव का जन्म लिया....

वीटु सिंह की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए