एक गांव में एक किसान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। किसान गरीब था, नौकरी नहीं थी, कुछ जमीन थी, जिसमें अनाज उगाकर अपना गुजारा करता था। इस बार भी किसान और उसकी पत्नी ने पूरी महेनत और लगन से अपने खेतों में काम किया, और उसमें अनाज उगाया। फसल काफी अच्छी हुई, किसान अपनी फसल को देखकर काफी खुश था, खुश होना भी चाहिए, उसकी पूरी साल भर की महेनत थी वो, और उसका आगे का ख़र्चा भी उस फसल से आये पैसों से ही चलना था...
आगे पढ़े Short Inspirational Hindi Story on Farmers Life